भोजपुर: बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर जिले में गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया है. मंगलवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारी. गंभीर हालत में उसका इलाज जारी है. वहीं, घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज का है. जानकारी के मुताबिक मनोज कुशवाहा अपने घर में था. तभी 3 की संख्या में अपराधियों ने उसके घर पहुंचकर उसे गोली मार दी. बताया जाता है कि मनोज कुशवाहा घर के पास बैठ कर आग ताप रहा था. इसी दौरान अपराधी आए और पिस्टल तान दी.
ये भी पढ़ें: दलाई लामा 14 दिवसीय प्रवास पर गया पहुंचे, काल चक्र में लेंगे हिस्सा
गंभीर हालत में इलाज जारी
बता दें कि अपराधियों ने मनोज कुशवाहा को कमर से निचले हिस्से में गोली मारी है. आनन-फानन में उसे इलाज के लाए अस्पताल में लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. यह आशंका जताई जा रही है कि घायल युवक चर्चित छोटा कुशवाहा मर्डर केस में गवाही देने वाला था, इसलिए उसकी हत्या की कोशिश की गई.