ETV Bharat / state

आरा में लोन नहीं चुकाने पर प्रॉपर्टी सील करने गयी रिकवरी टीम पर हमला, दो महिला पुलिस समेत तीन जख्मी - आरा में तीन पुलिसकर्मी घायल

आरा में बैंक लोन की प्रोपर्टी सील करने गयी पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला किया गया. हमले में दो महिला पुलिसकर्मी और एक हवलदार जख्मी हो गए. तीनों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लोन लेने वाले के परिजनों ने यह हमला किया. पढ़ें, विस्तार से.

आरा में तीन पुलिसकर्मी घायल
आरा में तीन पुलिसकर्मी घायल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 16, 2023, 9:10 PM IST

इलाजरत पुलिसकर्मी.
इलाजरत पुलिसकर्मी.

भोजपुर : बिहार के आरा में बैंक लोन की प्रोपर्टी सील करने के लिए बैंक रिकवरी अधिकारियों के साथ पहुंची पुलिस टीम पर ईंट पत्थर और शीशे के टुकड़े से हमला किया गया. हमले में दो महिला पुलिसकर्मी और एक हवलदार जख्मी हो गए. इलाज के आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के आंनद नगर मुहल्ला की है.

क्या है मामलाः पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही आरा सदर के अंचलाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. घायल पुलिसकर्मियों में भोजपुर पुलिस बल क्यूआरटी में तैनात 53 वर्षीय हवलदार भीम सिंह, 32 वर्षीय महिला सिपाही शकुंतला कुमारी और 28 वर्षीय खुशबू कुमारी है. बताया जा रहा है बैंक लोन लेने वाले परिजनों द्वारा किए गए हमले में बैंक रिकवरी अधिकारियों को भी हल्की फुल्की चोटें लगी हैं.

"हमारी टीम नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर में बैंक लोन की प्रोपर्टी सील करने में बैंक अधिकारियों की सुरक्षा और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए गए हुए थे. इसी बीच लोन लेने वाले के परिजनों ने एकाएक पुलिस बल पर हमला बोल दिया. जिसमें दो महिला सिपाही और एक हवलदार जख्मी हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है."- सुमन सिंह, क्यूआरटी के एसआई

पुलिस पर हमले की होगी जांचः इधर पुलिस टीम पर हमले के बाद घटनास्थल पर पहुंचे आरा सदर के अंचलाधिकारी ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए सिर्फ इतना बताया कि बैंक द्वारा आज लोन की प्रोपर्टी की दखल दहानी की जा रही थी. पुलिस टीम पर हमला कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः आरा में हवलदार के बेटे की हत्या, पहले मारी गोली फिर पेट्रोल छिड़ककर जलाया

इसे भी पढ़ेंः आरा में खटाल संचालक की गोली मारकर हत्या, बाल-बाल बचा बेटा

इलाजरत पुलिसकर्मी.
इलाजरत पुलिसकर्मी.

भोजपुर : बिहार के आरा में बैंक लोन की प्रोपर्टी सील करने के लिए बैंक रिकवरी अधिकारियों के साथ पहुंची पुलिस टीम पर ईंट पत्थर और शीशे के टुकड़े से हमला किया गया. हमले में दो महिला पुलिसकर्मी और एक हवलदार जख्मी हो गए. इलाज के आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के आंनद नगर मुहल्ला की है.

क्या है मामलाः पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही आरा सदर के अंचलाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. घायल पुलिसकर्मियों में भोजपुर पुलिस बल क्यूआरटी में तैनात 53 वर्षीय हवलदार भीम सिंह, 32 वर्षीय महिला सिपाही शकुंतला कुमारी और 28 वर्षीय खुशबू कुमारी है. बताया जा रहा है बैंक लोन लेने वाले परिजनों द्वारा किए गए हमले में बैंक रिकवरी अधिकारियों को भी हल्की फुल्की चोटें लगी हैं.

"हमारी टीम नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर में बैंक लोन की प्रोपर्टी सील करने में बैंक अधिकारियों की सुरक्षा और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए गए हुए थे. इसी बीच लोन लेने वाले के परिजनों ने एकाएक पुलिस बल पर हमला बोल दिया. जिसमें दो महिला सिपाही और एक हवलदार जख्मी हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है."- सुमन सिंह, क्यूआरटी के एसआई

पुलिस पर हमले की होगी जांचः इधर पुलिस टीम पर हमले के बाद घटनास्थल पर पहुंचे आरा सदर के अंचलाधिकारी ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए सिर्फ इतना बताया कि बैंक द्वारा आज लोन की प्रोपर्टी की दखल दहानी की जा रही थी. पुलिस टीम पर हमला कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

इसे भी पढ़ेंः आरा में हवलदार के बेटे की हत्या, पहले मारी गोली फिर पेट्रोल छिड़ककर जलाया

इसे भी पढ़ेंः आरा में खटाल संचालक की गोली मारकर हत्या, बाल-बाल बचा बेटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.