भोजपुरः बिहार के आरा से आत्महत्या की बड़ी घटना सामने आई है. जहां दानापुर-दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड के आरा रेलवे स्टेशन के पास एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ चलती ट्रेन के आगे कूद गई. घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीनों बच्चे गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए. जिनका आरा के सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः आरा: कैदी ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती
आरा में तीन बच्चों संग ट्रेन के आगे कूदी महिला : मृतका की पहचान 38 वर्षीय गुड़िया देवी पति मनीष कुमार के रुप में हुई है. जो नवादा थाना क्षेत्र के गर्ल स्कूल के समीप की रहने वाली थी. वहीं घटना में मृतका के 9 वर्षीय बेटे कौशिक कुमार का एक पैर कट गया, जिसे आरा सदर अस्पताल से गम्भीर स्थिति में पटना रेफर किया गया है. घटना में घायल मृतका की अन्य दो बेटियों 12 वर्षीय ज्योति और 10 वर्षीय जया कुमारी को मामूली चोटें आईं हैं. जिनका आरा के सदर अस्पताल में ही इलाज कराया जा रहा है.
पति के अवैध संबंध से परेशान थी पत्नी : घटना के संदर्भ में बेटी ज्योति कुमारी ने बताया कि पापा पहले निजी ड्राइवर थे, लेकिन कुछ महीनों से बेकार बैठे थे. पापा के किसी दूसरी औरत से बातचीत और संबंध के कारण अक्सर ही घर में लड़ाई झगड़ा होते रहता था. पापा अक्सर ही मां के साथ मारपीट भी करते रहते थे.
'पापा के साथ मम्मी का झगड़ा हुआ और वो..' : बेटी ने आगे बताया कि, आज सुबह भी घर में विवाद हुआ. उसके बाद मां हम तीनों भाई बहनों को जबरन लेकर घर से निकल गई और जैसे ही ट्रेन आई हम सभी को साथ में लेकर ट्रेन के आगे कूद गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
"पापा की वजह से मम्मी अक्पसर रेशान रहती थीं. अक्सर ही घर में लड़ाई झगड़ा होता रहता था. पापा मां के साथ मारपीट भी करते रहते थे. जिससे मां तंग आ गई थी और उन्होंने ऐसा काम किया"- मृतका की बेटी