ETV Bharat / state

भोजपुर में 350 ग्राम हेरोइन और एक लाख नगद के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, तस्करी के दौरान पुलिस ने धर दबोचा - Two smugglers arrested with heroin

Two Smugglers Arrested In Bhojpur: भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से 350 ग्राम हेरोइन, एक लाख नगद सहित अन्य कई सामान बरामद किए गए हैं.

भोजपुर में दो तस्कर गिरफ्तार
भोजपुर में दो तस्कर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2023, 1:40 PM IST

भोजपुर: भोजपुर में हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए गए है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ईमादपुर थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव निवासी संतोष पांडे और सहार थाना क्षेत्र के बरुही गांव निवासी रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों आरा में नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड के पास हेरोइन की तस्करी के लिए पहुंचे थे तभी पुलिस ने रंगे हाथों ने उन्हें धर दबोचा.

तस्करों के पास से हेरोइन और नगद बरामद: बता दें कि दोनों तस्करों के पास से पुलिस ने 350 ग्राम हेरोइन, एक लाख रुपए नगद, एक बाइक और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किया है. गिरफ्तार दोनों तस्कर दूसरे जिले से हेरोइन लाकर बस स्टैंड के पास किसी को सप्लाई करने वाले थे, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

कई सालों से तस्करी कररहे थे युवक: बताया गया कि पकड़े गए युवक वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी करते थे. गिरफ्तार हिरोइन तस्करों का कनेक्शन बक्सर जिले के ब्रह्मपुर से भी जुड़े होने की बात बताई गई है, इसके साथ ही भोजपुर में सहार और ईमादपुर थाना क्षेत्रों में इन लोगों का सप्लाई का नेटवर्क रहा है.

दूसरे जिलों से हेरोइन करते थे सप्लाई: फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पता चला है कि हेरोइन तस्कर बाहर के जिलों से मादक पदार्थ की तस्करी कर भोजपुर में लाकर बेचते थे. वहीं इस नेटवर्क में शामिल सभी तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस उन सभी संबंधित जिलों के एसपी से संपर्क कर रही है.

पढ़ें: कैमूर पुलिस को बड़ी कामयाबी, 53 पुड़िया हेरोइन के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

भोजपुर: भोजपुर में हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए गए है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ईमादपुर थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव निवासी संतोष पांडे और सहार थाना क्षेत्र के बरुही गांव निवासी रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों आरा में नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड के पास हेरोइन की तस्करी के लिए पहुंचे थे तभी पुलिस ने रंगे हाथों ने उन्हें धर दबोचा.

तस्करों के पास से हेरोइन और नगद बरामद: बता दें कि दोनों तस्करों के पास से पुलिस ने 350 ग्राम हेरोइन, एक लाख रुपए नगद, एक बाइक और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किया है. गिरफ्तार दोनों तस्कर दूसरे जिले से हेरोइन लाकर बस स्टैंड के पास किसी को सप्लाई करने वाले थे, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

कई सालों से तस्करी कररहे थे युवक: बताया गया कि पकड़े गए युवक वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी करते थे. गिरफ्तार हिरोइन तस्करों का कनेक्शन बक्सर जिले के ब्रह्मपुर से भी जुड़े होने की बात बताई गई है, इसके साथ ही भोजपुर में सहार और ईमादपुर थाना क्षेत्रों में इन लोगों का सप्लाई का नेटवर्क रहा है.

दूसरे जिलों से हेरोइन करते थे सप्लाई: फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पता चला है कि हेरोइन तस्कर बाहर के जिलों से मादक पदार्थ की तस्करी कर भोजपुर में लाकर बेचते थे. वहीं इस नेटवर्क में शामिल सभी तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस उन सभी संबंधित जिलों के एसपी से संपर्क कर रही है.

पढ़ें: कैमूर पुलिस को बड़ी कामयाबी, 53 पुड़िया हेरोइन के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.