भोजपुर : बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. अपराधी बैखोफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला भोजपुर जिले से सामने आया है. जहां अपराधियों ने एक मेडिकल दुकानदार की बीच बाजार में हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों आराम से फरार हो गए. वहीं, घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना को अंजाम किसने और क्यों दिया यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
स्थानीय लोगों में आक्रोश: दरअसल, यह पूरा मामला कोईलवर प्रखंड के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी बाजार का है. जहां शनिवार अहले सुबह मेडिकल दुकानदार की हत्या कर दी गई. हत्या की खबर जैसे ही परिजनों को मिली उनके बीच कोहराम मच गया. परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों का भी गुस्सा भड़क उठा, जिसके बाद आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को चांदी बाजार स्थित चौक पर रखकर आगजनी कर दी. साथ ही चांदी-सहार मुख्यमार्ग को जाम कर दिया.
मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल: इधर, सड़क जाम करने और मेडिकल दुकानदार की हत्या की सूचना मिलते ही चांदी थाना पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंची. साथ ही पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक चांदी थाना क्षेत्र के फरहंगपुर गांव निवासी रिटायर्ड फौजी स्वर्गीय बिजय सिंह के 40 वर्षीय पुत्र टुन्नु कुमार उर्फ तेज नारायण सिंह है, जो पिछले कई सालों से चांदी बाजार में चुन्नू टुन्नु मेडिकल हॉल के नाम से दवा दुकान चलाते थे.
''हमारे परिवार की किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी. आज भाई टुन्नु कुमार उर्फ तेज नारायण सिंह रोजाना की तरह सुबह दुकान खोलकर बैठे थे. तभी कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा उनकी गला रेत कर हत्या कर दी गई. घटना क्यों और किसने की है इसका अंदाजा नहीं है.''- चुन्नू सिंह, मृतक के भाई
जांच में जुटी पुलिस : घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. कोईलवर सर्किल इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे सूचना मिली कि एक दवा दुकानदार की उसके मेडिकल स्टोर के पास गला रेत कर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद चांदी थानाध्यक्ष समेत पूरी टीम मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. हमने वहां फोटोग्राफी करवाते हुए दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान करने और इस कांड के पीछे का कारण पता लगा रहे हैं.
"फिलहाल घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. साथ ही वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए भी इस हत्या की छानबीन की जा रही है. घटना के बाद आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों द्वारा सड़क जाम किया गया था. पुलिस फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के साथ-साथ पूरे घटनाक्रम की छानबीन में जुटी हुई है. अपराधी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा." - गौतम कुमार, कोईलवर सर्किल इंस्पेक्टर.
इसे भी पढ़े- भोजपुर में तालाब की रखवाली कर रहे मछली व्यवसायी की धारदार हथियार से हत्या