भोजपुरः बिहार के भोजपुर में बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. अपराधियों ने बुजुर्ग की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. घटना जिले के तरारी थाना क्षेत्र के सेदहा गांव की बताई जा रही है. मृतक की पहचान सेदहा गांव निवाली हरिनारायण सिंह(70) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. सूचना पर पहुंचे पिरों एसडीपीओ सीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम जांच कर रही है.
रविवार की देर की घटनाः जानकारी के अनुसार मृतक पेशे से किसान थे. मृतक के दो बेटे और तीन बेटियां है, जिसमें एक बेटा मनोज सिंह झारखंड में ठेकेदारी का काम करता है. हत्या की खबर मिलने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच हुआ है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हरि नारायण सिंह रविवार की रात खाना खाने के बाद अपने पुराने घर से नए घर पर जाने के लिए निकले थे. इसी बीच पुराने घर और नए घर के बीच रास्ते में पड़ने वाली संकीर्ण गली में घटना को अंजाम दिया गया है.
धारदार हथियार से गर्दन काट दियाः अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे. जैसे ही बुजुर्ग गली में पहुंचे अपराधियों ने घेरकर धारदार हथियार से गर्दन पर वारकर उनकी हत्या कर दी. अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. गांव के ग्रामीण गली से गुजर रहे थे, तभी अचानक उनकी नजर बुजुर्ग के शव पर पड़ी. इसके बाद हल्ला किया गया. मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और इसकी तत्काल सूचना उन लोगों ने तरारी थाना पुलिस को दी. आपसी रंजिश में घटना को अंजाम देने की आशंका है.
"सेदहा गांव निवासी हरिनारायण सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम की मदद से घटना का साक्ष्य इकट्ठा करने और पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जल्द ही इस घटना के पीछे का कारण और इसमें शामिल आरोपियों को शिनाख्त कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा." - राहुल कुमार सिंह, एसडीपीओ, पिरों अनुमंडल