आरा: बिहार के आरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां संदेश थाना क्षेत्र के देउआर गांव में एक विवाहिता की मौत हो गई है. घटना को लेकर मृतिका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. जबकि मृतिका का पति बार-बार आत्महत्या करने की बात कह रहा है. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में ले सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा रही है. साथ ही आगे की कार्रवाई भी की जा रही है.
खाना बनाने को लेकर हुआ झगड़ा: मिली जानकारी के अनुसार, संदेश थाना क्षेत्र के देउआर गांव के पुरुषोत्तम गोस्वामी की पत्नी खुशबू कुमारी का शव उसके कमरे से बरामद हुआ है. मृतका के पति पुरषोत्तम गोस्वामी ने बताया कि छठ के बाद से ही मां-पिता से मेरी पत्नी खाना बनाने को लेकर झगड़ा कर रही थी. गुरुवार को भी उसने मुझसे और मेरे मां-पिता से झगड़ा किया था, जिसके बाद वह अपने कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया.
टूटी खिड़की से झांक: पति ने बताया कि जब खुशबू काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो उसे शक हुआ. उसने पहले कमरे का दरवाजा खटखाया. दरवाजा नहीं खुलने पर पति ने मां और भाई को झगड़े की जानकारी दी. ऐसे में सब लोगों ने दरवाजा तोड़ देने को कहा. वहीं, जब मेरे भाई ने टूटी खिड़की से झांक कर देखे तो कमरे में उसका शव लटका पड़ा था. जिसके बाद गांव के चौकीदार को इसकी सूचना दी गई.
"मेरी पत्नी खाना बनाने को लेकर मेरे मां-पिता से लगातार झगड़ा कर रही थी. कल देर रात भी उसने झगड़ा किया और अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया. थोड़ी देर बाद जब मैं उसे बुलाने गया तो उसने दरवाजा नहीं खोला. बाद में भाई की मदद से दरवाजा खोला गया तो देखा कि उसका शव लटका पड़ा है. उसने आत्महत्या कर ली थी." - पुरुषोत्तम गोस्वामी, मृतका का पति
मृतका की मां ने जमकर किया हंगामा: वहीं, जब घर मे चौकीदार और अन्य लोग आए तो शव को बाहर निकाला गया. पुलिस के मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं जब मृतिका की मां सदर अस्पताल पहुंची तो उन्होंने जमकर हंगामा किया. वह लगातार आरोप लगा रहा थी कि मेरे बेटी की हत्या कर दी गई है. हत्य़ा उसके पति और सास-ससुर ने मिलकर किया है. वहीं, दोनों पक्षों के बात को सुन संदेश थाना की पुलिस ने महिला को शांत कराया और जांच करने की बात कही है. फिलहाल अभी तक केस दर्ज करने के लिए आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़े- गोपालगंज में नव विवाहिता की मौत, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप, ससुराल वाले बोले- बीमारी से गई जान