भोजपुर : बिहार के आरा में सोमवार को गोवर्धन पूजा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में हुई हर्ष फायरिंग में तीन बच्चे घायल हो गये. गोलीबारी की घटना में तीनों बच्चों को छर्रा लगने की बात कही जा रही है. परिजन और स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल तीनों बच्चों का इलाज चिकित्सक की देखरेख में चल रहा है.
पुलिस कर रही कार्रवाईः शहर के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर टोला मुहल्ले के नया रस्सी बगान की घटना है. गोवर्धन पूजा में हर्ष फायरिंग की घटना में बच्चों के जख्मी होने की सूचना पर मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस हर्ष फायरिंग करने के आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है.
मेला देखने गये थे बच्चेः हर्ष फायरिंग में घायल हुए तीनों बच्चों में जवाहर टोला के नया रस्सी बगान मुहल्ला निवासी धीरज कुमार के 12 वर्षीय पुत्र मन्नु कुमार, जबकि उसी मुहल्ले के सुनील प्रसाद का 12 वर्षीय रोहित कुमार उर्फ पुत्र गोलू कुमार और रंजन साह के 8 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार हैं. जख्मी बच्चे के पिता धीरज कुमार की मानें तो सभी बच्चे गोवर्धन पूजा में आयोजित परंपरागत गौडाढ़ देखने के लिए रस्सी बगान स्थित मैदान में गए हुए थे. इसी बीच किसी ने फायरिंग करना शुरू कर दिया.
तीनों बच्चे खतरे से बाहरः घायल तीनों बच्चों का इलाज कर रहे सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि सोमवार की दोपहर नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला मुहल्ले के तीन बच्चे गोली से घायल अवस्था में इलाज कराने के लिए अस्पताल लाया गया. जिनमें दो बच्चों को गोली लगकर बाहर निकल गई थी. एक बच्चे के शरीर में अभी भी गोली लगी है, जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल तीनों बच्चों की हालत खतरे से बाहर है.
"नवादा थाना इलाके में गोवर्धन पूजा में आयोजित गौडाढ़ के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हर्ष फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. तीन बच्चों को गोली का छर्रा लगा है. घायल तीनों बच्चे खतरे से बाहर हैं. पुलिस फायरिंग करने वाले शख्स का पता लगाने में जुटी हुई है. जल्द ही फायरिंग करने वाले शख्स को पुलिस गिरफ्तार कर पूरे मामले का उद्भेदन करेगी."- प्रमोद कुमार यादव, भोजपुर एसपी
इसे भी पढ़ेंः Bhojpur Firing: बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर गरजी बंदूकें, फायरिंग में एक की मौत.. कई लोग जख्मी