भोजपुर: जिले के एसपी प्रमोद कुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेस कर हर्ष फायरिंग की घटना को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी महिला का बेटा था जिसका तिलक समारोह था, उसके गिरफ्तार कर लिया गया है. तिलक समारोह में फायरिंग कर रहे दूल्हे की गोली से मां की मौत हुई थी.
भोजपुर में हर्ष फायरिंग मामले में दूल्हा गिरफ्तार: फायरिंग एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि परिजन घटना को छुपा रहे थे. पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की जा रही थी. जब पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच की तो मालूम चला कि महिला के बेटे ने ही अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग की थी.
मां को पेट में लगी थी गोली, मौत: दूल्हे की मां आंगन में बैठकर तिलक की रस्म देख रही थी. इसी दौरान मां तारामुनी देवी को पेट में गोली लग गई. आनन-फानन में लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे पटना रेफर किया गया था. महिला ने दम तोड़ दिया है.
"संदेश थाना क्षेत्र डिहरी गांव में मंगलवार की देर रात स्वर्गीय कुंवर सिंह के बेटे बजरंगी कुमार ने अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग किया था, जिसनें उसकी मां गोली लगने से जख्मी हो गई थी और इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है."- प्रमोद कुमार यादव, एसपी
वहीं पुलिस ने एक अन्य मामले का भी उद्भेदन किया है. भोजपुर एसपी ने दूसरी अहम सफलता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चरपोखरी थाना इलाके में राहगीरों से लूटपाट और चोरी के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चोरी की गई तीन मोटरसाइकिल और लूटे गए कुछ सामानों को बरामद किया गया है.
पकड़ा गया अभियुक्त उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बजरुआ गांव निवासी धीरज कुमार है, जिससे पुलिस पूछताछ कर उसके अन्य साथियों का पता लगाने और उसे जेल भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई है.