भोजपुर: बिहार के भोजपुर में पूर्व वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या मामले का पुलिस ने 48 के अंदर खुलासा कर दिया है. भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि पूर्व वार्ड सदस्य की हत्या उनकी पत्नी के अवैध संबंध और बेटे के साथ सही रिश्ते नहीं होने की वजह से कई गई थी. पुलिस ने हत्याकांड में मृतक के बेटे और कोईलवर निवासी प्रेमी को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए बाइक और मोबाइल फोन को भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें: भोजपुर के स्वर्ण व्यवसाई की हत्या, घर से 60KM दूर शव बरामद, 2 नवंबर से थे लापता
भोजपुर में पूर्व वार्ड सदस्य की हत्या खुलासा: हत्या का खुलासा करते हुए एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि पूर्व वार्ड सदस्य की हत्या के तुरंत बाद आरा सदर एसडीपीओ चंद्र प्रकाश और कोईलवर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. हत्या की गुत्थी को सुलझाने और इसमें शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था.
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा: उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर वहां लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों को खंगाला तो पता चला कि पूर्व वार्ड सदस्य की हत्या उनकी पत्नी के प्रेमी ने दो शूटरों के साथ मिलकर की थी. इसमें मृतक के छोटे बेटे ने लाइनर की भूमिका निभाई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक के बेटे और उनकी पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार किया.
तीनों ने हत्या की बात स्वीकारी : पूछताछ में गिरफ्तार मां बेटे और प्रेमी ने हत्या की बात स्वीकार की है. पुलिस ने बताया कि पूर्व वार्ड सदस्य की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. वह उसके घर अक्सर आना जाना भी करता था. जिसको लेकर पूर्व वार्ड सदस्य को नागवार गुजर रहा था. जबकि आरोपी बेटे के मुताबिक उसके पिता से उसका अच्छा रिश्ता नहीं था. अक्सर पैसे और अन्य मामलों को लेकर पिता पुत्र में मारपीट भी करता था. जिसको लेकर दो आरोपियों ने पूर्व वार्ड सदस्य की हत्या की शाजिश रची और शूटरों की मदद से उनकी गोली मारकर हत्या करवा दी.
"पूर्व वार्ड सदस्य की हत्या उनकी पत्नी के प्रेमी ने दो शूटरों के साथ मिलकर की थी. इस हत्या में उसका बेटा लाइनर था. पुलिस दो शूटरों की तालाश में छापेमारी कर रही है." -प्रमोद कुमार यादव, एसपी, भोजपुर