भोजपुर: बिहार के आरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां घर में मां के साथ सो रहे 10 माह के मासूम बच्चे की चोरी कर ली गई है. गुस्साए परिजनों ने पुलिस से बच्चे की सकुशल बरामदगी को लेकर फतेहपुर बाजार के समीप बिहिया-बिहिटा स्टेट हाइवे पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. घटना सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव स्थित अनुसूचित जाति टोला की है. सिकरहट्टा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया.
ये भी पढ़ें: आरा में बैंककर्मी के घर से 20 लाख के जेवर और नकदी चुरा ले गए चोर
"फतेहपुर महादलित टोले में मंगलवार की रात लुटावन राम के बच्चे की चोरी होने का मामला सामने आया है. जहां पीड़ित परिवारों के द्वारा बच्चों की बरामदगी को लेकर सड़क जाम कर दिया था. पुलिस फिलहाल मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया. गायब बच्चे की सकुशल बारामदगी के प्रयास में लगी हुई है." -पवन कुमार, सिकरहट्टा थानाध्यक्ष
भोजपुर में बच्चा चोर लेकर फरार: गायब बच्चे के पिता लुटावन राम बताया कि मंगलवार को बच्चा अपनी मां और पिता के साथ घर में सो रहा था. इसी दौरान रात करीब 10 बजे के आसपास बोलेरो से कुछ लोग आएं और बच्चे को उठाकर अपने साथ लेकर भागने लगे. तभी एक बुजुर्ग ने महिला को बच्चा चोरी करते देख लिया. बुजुर्ग चिल्लाने लगा, लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी और बच्चा चोरी करने वाले लोग बच्चे को लेकर फरार हो गए.
परिजनों में मचा कोहराम: गायब 10 माह के बच्चा की पहचान फतेहपुर महादलित टोला निवासी लूटावन राम के पुत्र उमेश राम के रूप में की गई है. वहीं हो हल्ला सुन परिवार के लोग की नींद खुल गई. बच्चे चोरी की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पीड़ित परिजन गायब बच्चे को ढूंढने लगे, लेकिन गायब बच्चे का कहीं कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों ने इसकी तत्काल सूचना सिकरहट्टा थाना पुलिस को दी. पीड़ित परिजनों की मानें तो उनका किसी के साथ कोई विवाद नहीं है.आक्रोशित परिजनों ने बच्चे की बरामदगी के लिए सड़क जाम कर दिया.