भोजपुरः कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में मंगलवार को किसान महासभा और इंकलाबी नौजवान सभा के बैनर तले भाकपा-माले ने आरा में भी धरना-प्रदर्शन किया. जिला समाहरणालय के सामने आयोजित धरने में माले विधायक सुदामा प्रसाद और मनोज मंजिल भी मौजूद रहे.
किसानों के प्रदर्शन को अनदेखा कर रहे पीएम
प्रदर्शन में भाकपा माले के दोनों विधायकों ने कोरोना काल मे लाए गए कृषि कानून को पूंजीपतियों और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की साजिश बताया. माले विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि कृषि कानून देश का काला कानून है. इस कानून को केंद्र सरकार को वापस लेना ही होगा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों के प्रदर्शन को अनदेखा कर रहे हैं. देश के लाखों किसान कड़ाके की ठंड में बच्चे और पत्नी के साथ 20 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनको अनदेखा कर रही है.