ETV Bharat / state

भोजपुर के पीरो में 195 लोगों ने कराया कोरोना जांच, 2 दुकानदारों में संक्रमण की पुष्टि - लाखनटोला

भोजपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, बुधवार को जिले में शिविर लगाकर 195 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिनमें से 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Corona test
कोरोना जांच
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 6:54 PM IST

भोजपुर: जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना से बचाव को लेकर मुख्यालय के सीएचसी सहित लाखनटोला और जितौरा में कोरोना जांच के लिए शिविर लगाया गया. शिविर में 195 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था. जिनमें से सभी की रिपोर्ट आने पर फल और सब्जी दुकानदार को संक्रमित पाया गया. जिसको देखते हुए डीएम की ओर से अपील की गई कि मास्क का उपयोग और कोरोना से बचाव और संक्रमण की रोकथाम के लिये सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें.

शिविर लगाकर की जा रही जांच
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजीव कुमार ने बताया कि जितौरा में 70 व्यक्तियों की जांच हुई. जिसमें दो व्यक्ति पाॅजिटिव पाये गए. लाखन टोला में 101 व्यक्तियो की जांच हुई. सीएचसी में 24 व्यक्तियों की जांच में सभी लोग नेगेटिव पाये गए हैं. कोरोना से बचाव के लिए लाॅकडाउन किया गया है. लेकिन दुकानदार लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाये जा रहे हैं. सोमवार को जिला प्रशासन और दुकानदारों की बैठक में पूर्ण लाॅकडाउन की घोषणा की गई थी. इसके बावजूद बिहिया रोड में होटल, इलेक्ट्राॅनिक्स दुकान सहित कई अन्य दुकान खुले रहे. बाजार क्षेत्र में फल और सब्जी की दुकानें लगी रही. वहीं, अनुमंडल अधिकारी की ओर से नगर पंचायत का संपूर्ण क्षेत्र सैनेटाइज करने का पत्र जारी किया गया था. लेकिन यहां लाॅकडाउन के पहले सोमवार को सरकार का दावा फेल साबित हुआ.

2 व्यक्तियों में कोरोना की हुई पुष्टि
वहीं, दूसरे सोमवार को स्थानीय गोला बाजार क्षेत्र की कुछ दुकानों के सामने सैनेटाइज करके खानापूर्ति की गई. लेकिन लाॅकडाउन के नियमों को पालन करने और कराने में नगर पंचायत के उदासिन रवैये से स्थानीय लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि जब नियम का पालन कराने वाला ही उदासिन बना रहेगा तो ऐसे में दुकानों को बंद कराने के नियमों को कौन बताएगा. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजीव कुमार ने बताया कि जितौरा में 70 व्यक्तियों की जांच हुई. जिसमें दो व्यक्ति पाॅजिटिव मिले हैं. लाखन टोला में 101 व्यक्तियो की जांच हुई और सीएचसी में 24 व्यक्तियों की हुई. जांच में सभी व्यक्ति नेगेटिव पाये गए.

भोजपुर: जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना से बचाव को लेकर मुख्यालय के सीएचसी सहित लाखनटोला और जितौरा में कोरोना जांच के लिए शिविर लगाया गया. शिविर में 195 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था. जिनमें से सभी की रिपोर्ट आने पर फल और सब्जी दुकानदार को संक्रमित पाया गया. जिसको देखते हुए डीएम की ओर से अपील की गई कि मास्क का उपयोग और कोरोना से बचाव और संक्रमण की रोकथाम के लिये सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें.

शिविर लगाकर की जा रही जांच
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजीव कुमार ने बताया कि जितौरा में 70 व्यक्तियों की जांच हुई. जिसमें दो व्यक्ति पाॅजिटिव पाये गए. लाखन टोला में 101 व्यक्तियो की जांच हुई. सीएचसी में 24 व्यक्तियों की जांच में सभी लोग नेगेटिव पाये गए हैं. कोरोना से बचाव के लिए लाॅकडाउन किया गया है. लेकिन दुकानदार लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाये जा रहे हैं. सोमवार को जिला प्रशासन और दुकानदारों की बैठक में पूर्ण लाॅकडाउन की घोषणा की गई थी. इसके बावजूद बिहिया रोड में होटल, इलेक्ट्राॅनिक्स दुकान सहित कई अन्य दुकान खुले रहे. बाजार क्षेत्र में फल और सब्जी की दुकानें लगी रही. वहीं, अनुमंडल अधिकारी की ओर से नगर पंचायत का संपूर्ण क्षेत्र सैनेटाइज करने का पत्र जारी किया गया था. लेकिन यहां लाॅकडाउन के पहले सोमवार को सरकार का दावा फेल साबित हुआ.

2 व्यक्तियों में कोरोना की हुई पुष्टि
वहीं, दूसरे सोमवार को स्थानीय गोला बाजार क्षेत्र की कुछ दुकानों के सामने सैनेटाइज करके खानापूर्ति की गई. लेकिन लाॅकडाउन के नियमों को पालन करने और कराने में नगर पंचायत के उदासिन रवैये से स्थानीय लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि जब नियम का पालन कराने वाला ही उदासिन बना रहेगा तो ऐसे में दुकानों को बंद कराने के नियमों को कौन बताएगा. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजीव कुमार ने बताया कि जितौरा में 70 व्यक्तियों की जांच हुई. जिसमें दो व्यक्ति पाॅजिटिव मिले हैं. लाखन टोला में 101 व्यक्तियो की जांच हुई और सीएचसी में 24 व्यक्तियों की हुई. जांच में सभी व्यक्ति नेगेटिव पाये गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.