भोजपुर: जिला मुख्यालय के सीएचसी सेंटर में कोरोना जांच के शिविर लगाया गया. जिसमें 148 लोगों की जांच में निगेटिव पाया गया. जबकि, 18 लोगों का स्वैब पटना भेजा गया है.
कोरोना जांच के लिए कैंप लगाया
स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी, नोनार, सहेजनी गांव में बुधवार को कोरोना जांच के लिए कैम्प लगाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकरी डाॅ राजीव कुमार ने बताया कि तीनो स्थानों पर अब तक 148 लोगों की जांच हुई. जिसमें सभी लोग निगेटिव मिले. जबकि, 18 लोगों का स्वैब जांच के लिए पटना भेजा गया.
रैपिड एंटीजन किट से हुई जांच
वही सीएचसी में 15, नोनार गांव में 66 और सहेजनी में 67 लोगों की जांच रैपिड एंटीजन किट से हुई. इधर लाॅकडाउन के दौरान बाजार क्षेत्र के भीड़ में कोई कमी नहीं आ रही है. हालांकि कोरोना जांच रिपोर्ट राहत की खबर है. इक्के- दुक्के लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिल रही है.