भोजपुर: गुलजारपुर पैक्स में किसानों की धान की खरीदारी नहीं होने से किसान कई दिन से नाराज चल रहे थे. भोजपुर के परेशान किसानों ने सहार बीडीओ चंदा कुमारी से मिलकर इसकी शिकायत करते हुए आवेदन दिया था. जिसमें दर्जनों किसानों ने आवेदन देते हुए अपने पैक्स में धान खरीदारी कराने का आवेदन दिया था.
किसानों और पैक्स अध्यक्ष के बीच मारपीट
बीडीओ ने किसानों का आवेदन स्वीकार कर लिया और बीसीओ से मामले की जानकारी लेकर मंगलवार का दिन निर्धारित करते हुए पैक्स पर धान की खरीदारी करने का आश्वासन दिया था. लेकिन जैसे ही किसान अपना धान लेकर गुलजारपुर स्थित पैक्स पर पहुंचे, तभी किसानों और पैक्स अध्यक्ष की नाराजगी मारपीट में तब्दील हो गई.
यह भी पढ़ें- पटना: तेजस्वी के नेतृत्व में इको पार्क से गर्दनीबाग धरना स्थल रवाना हुए शिक्षक अभ्यर्थी
एफआईआर दर्ज
दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए समय पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.