ETV Bharat / state

Bihar News: आरा में RK Singh मुर्दाबाद के लगे नारे, केंद्रीय मंत्री के समर्थकों और विरोधियों में जमकर मारपीट - आरके सिंह समर्थक और प्रदर्शनकारियों में नोकझोंक

आरा में रामनवमी की शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को विरोध का सामना करना पड़ा है. शोभायात्रा के दौरान भीड़ में युवाओं ने आरके सिंह मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इस दौरान मंत्री समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई.

आरके सिंह समर्थक और प्रदर्शनकारियों में नोकझोंक
आरके सिंह समर्थक और प्रदर्शनकारियों में नोकझोंक
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 3:43 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 4:15 PM IST

आरके सिंह समर्थक और प्रदर्शनकारियों में झड़प

आरा: रामनवमी को लेकर एक तरफ जहां उत्साह है, वहीं दूसरी तरफ कई जगहों पर हिंसा की भी खबरें सामने आ रही है. बिहार के आरा में भी रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान झड़प हुई है. ये झड़प स्थानीय बीजेपी सांसद आरके सिंह के समर्थकों और उनका विरोध कर रहे युवाओं के बीच हुई है. खबर है कि इस हिंसक झड़प में एक युवक को काफी चोट लगी है. घायल युवक को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: Rohtas News: रामनवमी को लेकर अलर्ट मोड में पुलिस, संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती

क्यों हुई हिंसक झड़प?: दरअसल, हर साल की तरह इस बार भी रामनवमी पर आरा में शोभायात्रा निकाली जा रही थी. जिसमें शामिल होने के लिए स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह भी आए थे. शोभायात्रा के दौरान कुछ युवा मंत्री का विरोध करने लगे. 'आरके सिंह मुर्दाबाद' के नारे भी लगा रहे थे, जिसका मंत्री समर्थकों ने विरोध किया. इसी को लेकर दोनों तरफ से नोकझोंक शुरू हो गई.

'मंत्री समर्थकों ने पीटना शुरू कर दिया': इस हिंसक झड़प में जो युवक जख्मी हुआ है, उसका नाम पवन है. उसने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कुछ लोग सड़क की समस्या को लेकर मंत्री के सामने अपना विरोध दर्ज कराना चाहते थे. इसी को लेकर प्रदर्शन हो रहा था. हम भी वहीं पर खड़े थे. उसी दौरान नीचे भगवा झंडा गिर गया, जिस पर मंत्री का पैर था. उसको हटाने के लिए जैसे ही झुका, तभी उनके समर्थक हम पर टूट पड़े.

"कुछ लोग सड़क की मांग को लेकर वहां प्रदर्शन कर रहे थे. हमलोग भी वहां खड़े थे. मैं हिंदू जागरण मंच का नगर संयोजक हूं. विरोध-प्रदर्शन के दौरान भगवा झंडा नीचे गिर गया था, जिस पर चलते-चलते मंत्री जी का पैर आ गया था. उनको हटाने के लिए बोला और आगे बढ़ा तो उनके समर्थक मारने लगे. लात-घूसा से मुझे पीटने लगे"- पवन कुमार, घायल युवक

आरके सिंह समर्थक और प्रदर्शनकारियों में झड़प

आरा: रामनवमी को लेकर एक तरफ जहां उत्साह है, वहीं दूसरी तरफ कई जगहों पर हिंसा की भी खबरें सामने आ रही है. बिहार के आरा में भी रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान झड़प हुई है. ये झड़प स्थानीय बीजेपी सांसद आरके सिंह के समर्थकों और उनका विरोध कर रहे युवाओं के बीच हुई है. खबर है कि इस हिंसक झड़प में एक युवक को काफी चोट लगी है. घायल युवक को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: Rohtas News: रामनवमी को लेकर अलर्ट मोड में पुलिस, संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती

क्यों हुई हिंसक झड़प?: दरअसल, हर साल की तरह इस बार भी रामनवमी पर आरा में शोभायात्रा निकाली जा रही थी. जिसमें शामिल होने के लिए स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह भी आए थे. शोभायात्रा के दौरान कुछ युवा मंत्री का विरोध करने लगे. 'आरके सिंह मुर्दाबाद' के नारे भी लगा रहे थे, जिसका मंत्री समर्थकों ने विरोध किया. इसी को लेकर दोनों तरफ से नोकझोंक शुरू हो गई.

'मंत्री समर्थकों ने पीटना शुरू कर दिया': इस हिंसक झड़प में जो युवक जख्मी हुआ है, उसका नाम पवन है. उसने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कुछ लोग सड़क की समस्या को लेकर मंत्री के सामने अपना विरोध दर्ज कराना चाहते थे. इसी को लेकर प्रदर्शन हो रहा था. हम भी वहीं पर खड़े थे. उसी दौरान नीचे भगवा झंडा गिर गया, जिस पर मंत्री का पैर था. उसको हटाने के लिए जैसे ही झुका, तभी उनके समर्थक हम पर टूट पड़े.

"कुछ लोग सड़क की मांग को लेकर वहां प्रदर्शन कर रहे थे. हमलोग भी वहां खड़े थे. मैं हिंदू जागरण मंच का नगर संयोजक हूं. विरोध-प्रदर्शन के दौरान भगवा झंडा नीचे गिर गया था, जिस पर चलते-चलते मंत्री जी का पैर आ गया था. उनको हटाने के लिए बोला और आगे बढ़ा तो उनके समर्थक मारने लगे. लात-घूसा से मुझे पीटने लगे"- पवन कुमार, घायल युवक

Last Updated : Mar 30, 2023, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.