ETV Bharat / state

घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए सर्किल इंस्पेक्टर, 20 हजार की मांगी थी रिश्वत - भोजपुर में सर्किल इंस्पेक्टर गिरफ्तार

भोजपुर में सर्किल इंस्पेक्टर जमीन की दाखिल-खारिज के लिए 20 हजार रिश्वत मांग रहे थे. पहली किस्त 5000 लेते हुए उन्हे पकड़ लिया गया. इस संबंध में गिरफ्तार सीआई से सदर एसडीपीओ और हेड क्वार्टर डीएसपी पूछताछ कर रहे हैं.

गिरफ्तार सर्किल इंस्पेक्टर
गिरफ्तार सर्किल इंस्पेक्टर
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 1:31 PM IST

भोजपुर: सदर अंचल में तैनात सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह को जिले के डीआईयू की पुलिस ने रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है. शुक्रवार की दोपहर प्रखंड सह अंचल कार्यालय से जैसे ही डीआईओ की टीम ने सीआई को पकड़ा पूरे प्रखंड सह अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया. पुलिस को एक आवेदक के द्वारा लिखित सूचना दी गई थी कि सी आई के द्वारा घुस की मांग की जा रही है इसी मामले में जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने मामले को सत्य पाते हुए कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में कोरोना के मरीज मिलने से प्रशासन अलर्ट, सबौर रानी तालाब कंटेनमेंट जोन घोषित

सर्किल इंस्पेक्टर गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक आरा अंचल कार्यालय में अनिल कुमार पदस्थापित थे. जिन्हे डीआईयू की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सर्किल इंस्पेक्टर मूल रूप से औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं. भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने घूस लेते सीआई को पकड़े जाने की पुष्टि की है. मामले के बारे में बताया गया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया. इससे पूर्व उदवंतनगर अंचल कार्यालय में कार्यरत थे.

जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि पुलिस की ओर से किसी प्रशासनिक अधिकारी पर लंबे अरसे बाद इस तरह की कार्रवाई की गई है. एसपी ने बताया कि सीआई जमीन की दाखिल-खारिज के लिए 20 हजार रिश्वत मांग रहे थे. पहली किस्त 5000 लेते हुए उन्हे पकड़ लिया गया. इस संबंध में गिरफ्तार सीआई से सदर एसडीपीओ और हेड क्वार्टर डीएसपी पूछताछ कर रहे हैं. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भोजपुर: सदर अंचल में तैनात सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह को जिले के डीआईयू की पुलिस ने रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है. शुक्रवार की दोपहर प्रखंड सह अंचल कार्यालय से जैसे ही डीआईओ की टीम ने सीआई को पकड़ा पूरे प्रखंड सह अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया. पुलिस को एक आवेदक के द्वारा लिखित सूचना दी गई थी कि सी आई के द्वारा घुस की मांग की जा रही है इसी मामले में जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने मामले को सत्य पाते हुए कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में कोरोना के मरीज मिलने से प्रशासन अलर्ट, सबौर रानी तालाब कंटेनमेंट जोन घोषित

सर्किल इंस्पेक्टर गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक आरा अंचल कार्यालय में अनिल कुमार पदस्थापित थे. जिन्हे डीआईयू की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सर्किल इंस्पेक्टर मूल रूप से औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं. भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने घूस लेते सीआई को पकड़े जाने की पुष्टि की है. मामले के बारे में बताया गया कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया. इससे पूर्व उदवंतनगर अंचल कार्यालय में कार्यरत थे.

जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि पुलिस की ओर से किसी प्रशासनिक अधिकारी पर लंबे अरसे बाद इस तरह की कार्रवाई की गई है. एसपी ने बताया कि सीआई जमीन की दाखिल-खारिज के लिए 20 हजार रिश्वत मांग रहे थे. पहली किस्त 5000 लेते हुए उन्हे पकड़ लिया गया. इस संबंध में गिरफ्तार सीआई से सदर एसडीपीओ और हेड क्वार्टर डीएसपी पूछताछ कर रहे हैं. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.