भोजपुर: बिहार के भोजपुर में सड़क हादसा (Road accident in Bhojpur) हुआ है. मंगलवार को खलिहान से लौट रहे आठ वर्षीय बच्चे को अनियंत्रित बाइक सवार ने कुचल दिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्चे को अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. धक्का मारने के बाद बाइक सवार फरार हो गया. बच्चे की पहचान चकरदह निवासी नन्दजी पासवान के पुत्र रॉकी कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें : भोजपुर: ट्यूशन पढ़कर आ रहे छात्र को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर: दरअसल घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के चकरदह गांव के समीप का है. बच्चा दोपहर में खलिहान गया था और लौटने के दौरान तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आ गया. हादसे की सूचना पाकर थाने की एसआई युनूस सलमा और जमादार जय जयराम पासवान घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई.
परिजनों में मचा कोहराम : किशोर की मौत के बाद गांव में सनसनी फैल गई. परिजनों में कोहराम मच गया. सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. करदह निवासी नन्दजी पासवान का पुत्र रॉकी दूसरी कक्षा का छात्र था. रॉकी चार भाई- बहनों में सबसे छोटा था. रॉकी का बड़ा भाई सोनू और दो बड़ी बहनें मनीषा व मनीता हैं.रॉकी के दादा श्रीबल पासवान थाने के चौकीदार हैं और पिता नन्दी पासवान मजदूरी करते हैं. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया और अपाची बाइक जब्त कर थाना लायी गयी है.
ऑटो और मैजिक में हुई थी टक्कर : बता दें कि 11 दिसंबर को भोजपुर में सड़क दुर्घटना में हादसे में पांच लोग जख्मी हो गए थे. दरअसल, ऑटो और मैजिक वाहन में जोरदार टक्कर हो गई. यह घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के ध्यानी टोला पेट्रोल पंप के पास हुई थी. सभी जख्मियों को इलाज के लिए गड़हनी पीएचसी में भर्ती कराया गया.