भोजपुर: जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर में नहर में डूबने से एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृतक कोल्हरामपुर निवासी जय ऋषि राय का 13 वर्षीय बेटा शाहिद कुमार बताया जाता है.
घास काटने गया था युवक
मिली जानकारी के अनुसार युवक खेत से घास काटने के लिए गया था. तभी लौटने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह नहर में जा गिरा. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने युवक को किसी तरह नहर से बाहर निकाला. लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.
परिजनों में कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया. वहीं मौत की खबर परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.