भोजपुर: बिहार के भोजपुर में आरजेडी विधायक किरण देवी (RJD MLA Kiran Devi) के घर चल रही सीबीआई की छापेमारी 12 घंटे बाद खत्म हो गई है. छापेमारी खत्म कर विधायक के घर से निकलने के बाद सीबीआई की 12 सदस्यीय टीम ने मीडियाकर्मियों से बात किये बिना ही पटना रवाना हो गई. मंगलवार की सुबह भोजपुर जिले के संदेश विधानसभा से राजद विधायक किरण देवी और पूर्व विधायक अरुण यादव के पैतृक आवास अगिआंव सहित कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी.
ये भी पढ़ें- Land For Job Scam: RJD विधायक किरण देवी और सांसद प्रेमचंद गुप्ता के ठिकानों पर CBI का छापा
आरजेडी विधायक के घर छापेमारी खत्म: सुबह 6 बजे के आये सीबीआई अधिकारी शाम 6 बजे आवास से बाहर निकले. इस दौरान आरजेडी विधायक किरण देवी से लगातार पूछताछ और दास्तवेज कि जांच चलती रही. हालांकि, रेड के बाद सीबीआई को क्या बरामद हुआ. इस बात की जानकारी सीबीआई के अधिकारियों ने किसी को नही दी. अहले सुबह 6 बजे ही सीबीआई कि महिला अधिकारी समेत 12 सदस्यों की टीम आरजेडी विधायक किरण देवी के आवास पर पहुंच गई और कोर्ट के इजाजत पत्र के साथ छापेमारी शुरू कर दी.
12 घंटे बाद छापेमारी खत्म: छापेमारी के दौरान सभी तरह के इनकम टैक्स के कागजात, सम्पति के कागजात, गाड़ियों के कागजात और बालू से जुड़े कारोबार की गहनता से जांच की गई. साथ ही विधायक किरण देवी को अधिकारियों ने अपने पास ही बैठाए रहे. इस दौरान विधायक से भी कई घण्टो तक पूछताछ की गई. शाम 6 बजे के आसपास सीबीआई की टीम और सीआरपीएफ की टुकड़ी आवास से बाहर निकली. लेकिन मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों को कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया.
आरेजेडी नेता का बीजेपी पर हमला: रेड के बाद पूर्व विधायक व आरजेडी नेता अरुण यादव ने कहा कि ये रेड सिर्फ दिखावे के लिए है. बीजेपी की प्रेसर और गंदी पॉलिटिक्स है. इससे हमलोग डरने वाले नहीं हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के सिपाहियों को डराने की साजिश कर रही है. लेकिन हम लोग यादव वंशज हैं. हमारे भगवान कृष्ण हैं और लालू यादव भगवान हैं. उनके रहते हुए हमलोग को कोई डरा नहीं सकता है. साथ ही पूर्व विधायक ने कहा कि सीबीआई की टीम दास्तवेज जांच की. लेकिन उसमें हमलोग कोई चोरी-चकारी नहीं किये है कि डर जायंगे. समय पर इनकम टैक्स देने वाले लोग हैं. हमलोग इस वजह से कोई डर और कोई समस्या नहीं है. लेकिन बीजेपी के इस रैवया से 2024 में सफाया तय है.