ETV Bharat / state

आरा: कैची पिक्सल कंपनी ने लोगों से ठगे करोड़ों रुपये, TV देखकर पैसे देने का देते थे लालच - आरा में कैची पिक्सल कंपनी ठगी

यह कंपनी एक माह में कम से कम 22 दिन टीवी चलाने और प्रतिदिन 4 घंटे सेट चलाकर विज्ञापन देखने पर प्रतिमाह 5 हजार रुपये ग्राहकों को भुगतान करने का दावा करती थी. इस मामले में लोगों ने प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है.

ara
ara
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 10:40 PM IST

आरा: डोरोटाईजर्स मीडिया लिमिटेड (कैची पिक्सल) कंपनी ने पीरो और बिहियां में कई लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिए हैं. यह कंपनी एक माह में कम से कम 22 दिन टीवी चलाने और प्रतिदिन 4 घंटे सेट चलाकर विज्ञापन देखने पर प्रतिमाह 5 हजार रुपये ग्राहकों को भुगतान करने का दावा करती थी. लॉकडाउन के दौरान जब लोगों के खाते में रुपए नहीं पहुंचे, तो लोगों को कंपनी के भागने का पता चला.

प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन
इस मामले में स्थानीय फ्रेंचाइजी जमुआंव गांव निवासी कामेश्वर राय के बेटे राहुल कुमार, मिल्की गांव निवासी एजाज अहमद, गांधी चौक निवासी चन्द्रभूषण पाण्डेय ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है. वहीं बिहिया के फ्रेंचाइजी और कांग्रेस के पीरो प्रखंड अध्यक्ष भागलपुर गांव निवासी मंसूर कुरैशी के बेटे अब्दुल सलाम कुरैशी और पीरो गांधी चैक निवासी अजमेर खान ने भी स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. हालांकि अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.

क्या है मामला
कंपनी का पंजीकृत कार्यालय 704 सिग्नेचर एसजी हाईवे मकरबा अहमदाबाद है. जिसने लोगों से टीवी सेट खरीदने के एवज में जगह-जगह बहाल फ्रेंचाइजी के माध्यम से 45 हजार, 51 हजार, 79 हजार, 81 हजार और 83 हजार रुपये की वसूली की. इसमें यह शर्त थी कि टीवी पर चल रहे विज्ञापन को प्रतिदिन चार घंटे और महीना में 22 दिन अवश्य देखना है. इसके एवज में ग्राहकों को प्रतिमाह 5 हजार रुपये का भुगतान किया जाता था. स्थानीय युवकों ने कंपनी के लुभावने वादों को देखकर इस कंपनी से जुड़कर टीवी सेट की बिक्री की.

कई लोगों ने खरीदा टीवी सेट
क्षेत्र में 272 लोगों ने टीवी सेट की खरीदारी की. अन्य छोटे-छोटे दुकानदारों ने भी सेट खरीदा. जिसका आंकड़ा नहीं मिल पाया है. वहीं कंपनी ने अपग्रेड करने के नाम पर ग्राहकों से 34 हजार, 36 हजार, और 38 हजार रुपये वसूल लिए. कंपनी के अनुसार उनलोगों को 5 हजार के बदले में 11 हजार 500 रुपये दिये जाने थे.

कंपनी ने भेजा नोटिस
लॉकडाउन में लोगों के खाते में रुपये नहीं आये, तो ग्राहकों के पास कंपनी से एक नोटिस भेजा गया है. जिसमें कंपनी ने कोरोना की वजह से मासिक अदा करने की बात बताई गयी है. कई लोगों ने टीवी सेट खरीदकर इसे रोजगार का जरिया बना लिया था. किसी ने दो सेट खरीदा था, तो किसी ने चार सेट खरीदरकर प्रतिमाह 20 हजार रुपये आने की सोच पाल रखी थी. वहीं कंपनी के धोखा दिए जाने के बाद लोग ठगा सा महसूस कर रहे हैं. इस बारे में जब कंपनी के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया.

आरा: डोरोटाईजर्स मीडिया लिमिटेड (कैची पिक्सल) कंपनी ने पीरो और बिहियां में कई लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिए हैं. यह कंपनी एक माह में कम से कम 22 दिन टीवी चलाने और प्रतिदिन 4 घंटे सेट चलाकर विज्ञापन देखने पर प्रतिमाह 5 हजार रुपये ग्राहकों को भुगतान करने का दावा करती थी. लॉकडाउन के दौरान जब लोगों के खाते में रुपए नहीं पहुंचे, तो लोगों को कंपनी के भागने का पता चला.

प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन
इस मामले में स्थानीय फ्रेंचाइजी जमुआंव गांव निवासी कामेश्वर राय के बेटे राहुल कुमार, मिल्की गांव निवासी एजाज अहमद, गांधी चौक निवासी चन्द्रभूषण पाण्डेय ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है. वहीं बिहिया के फ्रेंचाइजी और कांग्रेस के पीरो प्रखंड अध्यक्ष भागलपुर गांव निवासी मंसूर कुरैशी के बेटे अब्दुल सलाम कुरैशी और पीरो गांधी चैक निवासी अजमेर खान ने भी स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. हालांकि अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.

क्या है मामला
कंपनी का पंजीकृत कार्यालय 704 सिग्नेचर एसजी हाईवे मकरबा अहमदाबाद है. जिसने लोगों से टीवी सेट खरीदने के एवज में जगह-जगह बहाल फ्रेंचाइजी के माध्यम से 45 हजार, 51 हजार, 79 हजार, 81 हजार और 83 हजार रुपये की वसूली की. इसमें यह शर्त थी कि टीवी पर चल रहे विज्ञापन को प्रतिदिन चार घंटे और महीना में 22 दिन अवश्य देखना है. इसके एवज में ग्राहकों को प्रतिमाह 5 हजार रुपये का भुगतान किया जाता था. स्थानीय युवकों ने कंपनी के लुभावने वादों को देखकर इस कंपनी से जुड़कर टीवी सेट की बिक्री की.

कई लोगों ने खरीदा टीवी सेट
क्षेत्र में 272 लोगों ने टीवी सेट की खरीदारी की. अन्य छोटे-छोटे दुकानदारों ने भी सेट खरीदा. जिसका आंकड़ा नहीं मिल पाया है. वहीं कंपनी ने अपग्रेड करने के नाम पर ग्राहकों से 34 हजार, 36 हजार, और 38 हजार रुपये वसूल लिए. कंपनी के अनुसार उनलोगों को 5 हजार के बदले में 11 हजार 500 रुपये दिये जाने थे.

कंपनी ने भेजा नोटिस
लॉकडाउन में लोगों के खाते में रुपये नहीं आये, तो ग्राहकों के पास कंपनी से एक नोटिस भेजा गया है. जिसमें कंपनी ने कोरोना की वजह से मासिक अदा करने की बात बताई गयी है. कई लोगों ने टीवी सेट खरीदकर इसे रोजगार का जरिया बना लिया था. किसी ने दो सेट खरीदा था, तो किसी ने चार सेट खरीदरकर प्रतिमाह 20 हजार रुपये आने की सोच पाल रखी थी. वहीं कंपनी के धोखा दिए जाने के बाद लोग ठगा सा महसूस कर रहे हैं. इस बारे में जब कंपनी के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया.

Last Updated : Jun 16, 2020, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.