ETV Bharat / state

बोकारो में सड़क हादसे में भोजपुर के युवक की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

भोजपुर के युवक की बोकारो में सड़क हादसे में मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने मुआवजा देने की मांग की है. युवक बोकारो में मजदूरी करता था.

author img

By

Published : Aug 30, 2020, 7:23 PM IST

bhojpur
सड़क हादसे में बोकारो में मौत

भोजपुर: पीरो थाना क्षेत्र के लहराबाद गांव के 18 वर्षीय चन्दन चौधरी की बोकारो में रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है. जिसका शव लहराबाद में जैसे ही पंहुचा, तो ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई. मृत व्यक्ति अत्यंत ही गरीब परिवार से था. उसके पिता मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का जैसे तैसे भरण-पोषण करते हैं.

मजदूरी करता था युवक
चन्दन भी मजदूरी करने के लिए गांव के ही कुछ लोगों के साथ बोकारो में रहकर मजदूरी करता था. 28 अगस्त को शाम में रूम से सामान लेने के लिए साइकिल से बाजार जा रह था. तभी अनियंत्रित गाड़ी ने धक्का मार दिया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मुआवजा देने का आग्रह
गांव के ही साथ रह रहे लोगों ने एम्बुलेंस की सहायता से मृतक को गांव लाया. इसकी सूचना पीरो और जिले के वरीय अधिकारियों को फोन के माध्यम से दी गई. जिसके बाद परिजनों को आपदा राहत कोष से मुआवजा देने का आग्रह किया गया है.

परिजनों से मिले जाप नेता
जाप नेता संजय यादव ने इस घटना पर दुःख प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को अपने स्तर से हर संभव मदद करने की बात कही है. घटना की सूचना मिलते ही जिला पार्षद प्रतिनिधि मदन यादव, मुखिया प्रतिनिधि महावीर चौधरी, पंचायत समिति प्रतिनिधि विश्वनाथ सिंह, शिक्षक अशोक सौरभ, शिवजी सिंह सहित गांव और आस-पास के सैकड़ों लोग मृतक को देखने पहुंचे.

भोजपुर: पीरो थाना क्षेत्र के लहराबाद गांव के 18 वर्षीय चन्दन चौधरी की बोकारो में रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है. जिसका शव लहराबाद में जैसे ही पंहुचा, तो ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई. मृत व्यक्ति अत्यंत ही गरीब परिवार से था. उसके पिता मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का जैसे तैसे भरण-पोषण करते हैं.

मजदूरी करता था युवक
चन्दन भी मजदूरी करने के लिए गांव के ही कुछ लोगों के साथ बोकारो में रहकर मजदूरी करता था. 28 अगस्त को शाम में रूम से सामान लेने के लिए साइकिल से बाजार जा रह था. तभी अनियंत्रित गाड़ी ने धक्का मार दिया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मुआवजा देने का आग्रह
गांव के ही साथ रह रहे लोगों ने एम्बुलेंस की सहायता से मृतक को गांव लाया. इसकी सूचना पीरो और जिले के वरीय अधिकारियों को फोन के माध्यम से दी गई. जिसके बाद परिजनों को आपदा राहत कोष से मुआवजा देने का आग्रह किया गया है.

परिजनों से मिले जाप नेता
जाप नेता संजय यादव ने इस घटना पर दुःख प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों को अपने स्तर से हर संभव मदद करने की बात कही है. घटना की सूचना मिलते ही जिला पार्षद प्रतिनिधि मदन यादव, मुखिया प्रतिनिधि महावीर चौधरी, पंचायत समिति प्रतिनिधि विश्वनाथ सिंह, शिक्षक अशोक सौरभ, शिवजी सिंह सहित गांव और आस-पास के सैकड़ों लोग मृतक को देखने पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.