भोजपुर: बिहार के भोजपुर में शख्स की लाश गेंहू के खेत से मिली (Dead Body Of Man In Bhojpur) है. खेत में युवक की लाश मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक व्यक्ति के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान हैं. परिजनों के मुताबिक इसके दोस्तों ने फोन कर इसे बुलाया था. जिसके बाद आज सुबह युवक की लाश गेंहू के खेत से बरामद की गई.
ये भी पढ़ें- मेला में दोस्तों पर खर्च नहीं किये पैसे तो बेरहमी से पीटा, हुई मौत
गेंहू के खेत से शव बरामद: घटना कोइलवर थाना के गीधा ओपी क्षेत्र में गीधा पेट्रोल पंप के पास की है. कायमनगर में व्यक्ति अपनी कबाड़ी की आठ सालों से दुकान चलाता था. आज सुबह घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. उसके बाद स्थानीय लोगों ने आरा-पटना NH को कायमनगर के पास अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जाम कर दिया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची गीधा ओपी पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.
दोस्तों ने फोन कर युवक को बुलाया: मृतक शख्स के परिजनों के मुताबिक शनिवार रात 9 बजे के करीब उसके दोस्त ने फोन कर बुलाया था. उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा था. वहीं आज सुबह में ही गेहूं के खेत मे लाश होने की जानकारी मिली. उसके बाद आनन-फानन में खेत के पास पहुंचे और लाश की पहचान की. मामले की जानकारी मिलने के बाद आरा एएसपी हिमांशु भी सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के घरवालों से बातचीत की. उसके बाद फिलहाल आरा सदर अस्पताल में मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मृतक की पहचान औरंगाबाद के वार्ड संख्या 29 निवासी जयप्रकाश साह (पिता मानिक शाह) के रुप में हुई है.
पढ़ें-सड़क हादसे में इलाजरत जख्मी युवक की मौत के बाद परिजनों का अस्पताल में बवाल