भोजपुर: जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के इलाज के लिए जिले के सभी निजी डॉक्टरों से क्लीनिक खोलने की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें - तेजस्वी के ट्वीट पर HAM का हमला, कहा- हम जो कहते हैं, वो करते हैं
बीजेपी विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने एक वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में उन्होंने अपील की है कि मरीज डॉक्टर के इंतजार में तड़प रहे हैं. इसलिए निजी डॉक्टर रोज दो से तीन घंटे के लिए अपना क्लीनिक जरूर खोलें.
"मैं डॉक्टरों के सामने हाथ जोड़ता हूं, उनके पैर पड़ता हूं. वे अपने निजी अस्पतालों को खोलें. मरीज कहां जायेंगे? डॉक्टरों को सोचना चाहिए कि वे दरवाजा बंद कर लेंगे, तो मरीज तड़प-तड़प पर मर जाएंगे. क्या उन्हें लोगों की जरा भी फिक्र नहीं है? मैं एक विधायक नहीं, बल्कि एक नागरिक के नाते आग्रह करता हूं कि डॉक्टर क्लीनिक खोलें. महामारी के समय में मरीजों की मदद करें. उनका इलाज करें. अगर ऐसा नहीं हुआ तो भोजपुर जिले में लोग तड़प-तड़प कर मरने पर मजबूर हो जाएंगे." - राघवेंद्र प्रताप सिंह, बीजेपी विधायक
यह भी पढ़ें - NMCH ने रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर जारी किया निर्देश, कहा- डॉक्टर न लिखें ये दवा
सभी निजी हॉस्पिटल में लटके ताले
भोजपुर जिले में अब कोरोना पीड़ित सरकारी अस्पतालों के भरोसे ही हैं. वजह ये है कि यहां के सभी निजी अस्पतालों के संचालकों ने कोरोना के डर की वजह से अगले आदेश तक बंदी कर दी है.