ETV Bharat / state

सिर्फ नाम में तेज और तेजस्वी, लड़ाई में हैं 'निस्तेज' : प्रेम शुक्ला

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सिर्फ नाम में तेज और तेजस्वी हैं, लड़ाई में सब 'निस्तेज' है.

बीजेपी
प्रेम शुक्ला का बयान
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 9:18 PM IST

भोजपुर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सभी दल अपने-अपने स्तर से चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला आरा पहुंचे. जहां मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक रहेगा. एनडीए के पास सबसे ज्यादा साझा सरकार चलाने का अनुभव है. हम लोग 243 सीटों में से अधिकांश सीटें जीतेंगे और सरकार बनाएंगे. हमें पूरा विश्वास है कि हमारी डबल इंजन की सरकार फिर से बिहार में आएगी.

प्रेम शुक्ला ने कहा कि हमलोग नरेंद्र मोदी और नीतीश सरकार की अगुवाई में विकास का कार्य व विकास के आंकड़े गिना रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ लोग सिर्फ जेल से छुड़ाना, चारा चरना, बिहार को लूटना और अपने घर का माल समझकर शोषण और दोहन करना चाहते हैं. बिहार में हमारी किसी से लड़ाई नहीं है. सामने कोई दिखाई नहीं दे रहा है, सिर्फ नाम में तेज और तेजस्वी हैं लड़ाई में सब निस्तेज हैं.

प्रेम शुक्ला का बयान

'बिहार की जनता को स्वयं तय करना होगा'

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में सुशांत सिंह बीजेपी के लिए निश्चित तौर पर मुद्दा रहेंगे. एक युवा जो बिहार से मुंबई गया और अपने काबिलियत से सफलता पाई. लेकिन जिस तरह से उनके साथ अन्याय हुआ. महाराष्ट्र सरकार उनके परिजनों को पूरी तरह संतुष्ट करने में विफल रही. माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर जांच को वहां गति मिली है. इस बात को ध्यान में रखकर बिहार की जनता को स्वयं तय करना होगा.

भोजपुर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सभी दल अपने-अपने स्तर से चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला आरा पहुंचे. जहां मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक रहेगा. एनडीए के पास सबसे ज्यादा साझा सरकार चलाने का अनुभव है. हम लोग 243 सीटों में से अधिकांश सीटें जीतेंगे और सरकार बनाएंगे. हमें पूरा विश्वास है कि हमारी डबल इंजन की सरकार फिर से बिहार में आएगी.

प्रेम शुक्ला ने कहा कि हमलोग नरेंद्र मोदी और नीतीश सरकार की अगुवाई में विकास का कार्य व विकास के आंकड़े गिना रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ लोग सिर्फ जेल से छुड़ाना, चारा चरना, बिहार को लूटना और अपने घर का माल समझकर शोषण और दोहन करना चाहते हैं. बिहार में हमारी किसी से लड़ाई नहीं है. सामने कोई दिखाई नहीं दे रहा है, सिर्फ नाम में तेज और तेजस्वी हैं लड़ाई में सब निस्तेज हैं.

प्रेम शुक्ला का बयान

'बिहार की जनता को स्वयं तय करना होगा'

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में सुशांत सिंह बीजेपी के लिए निश्चित तौर पर मुद्दा रहेंगे. एक युवा जो बिहार से मुंबई गया और अपने काबिलियत से सफलता पाई. लेकिन जिस तरह से उनके साथ अन्याय हुआ. महाराष्ट्र सरकार उनके परिजनों को पूरी तरह संतुष्ट करने में विफल रही. माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर जांच को वहां गति मिली है. इस बात को ध्यान में रखकर बिहार की जनता को स्वयं तय करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.