आरा: बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता (Big Success In Bihar STF) मिली है. एसटीएफ की विशेष टीम ने दो अंतरराज्यीय हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने दोनों तस्करों को आरा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया (Tow Arms Smugglers Arrested From Arrah Station). दोनों तस्करों के पास से भाड़ी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किया गया है. तस्कर बाहर से अवैध हथियार लाकर बिहार में अपराधियों को सप्लाई करते थे.
ये भी पढ़ें-एसटीएफ ने नकली नोट बनाने वाले बाप-बेटे को दबोचा
आरा रेलवे स्टेशन से हथियार तस्कर गिरफ्तार: गिरफ्तार तस्करों की पहचान भोजपुर जिले के शाहपुर का रहने विक्की तिवारी, पिता नारद मुनि तिवारी तथा रोहतास जिले का रहने वाले बिरमन तिवारी, पिता योगेश्वर तिवारी के रूप में हुई है. एसटीएफ की टीम द्वारा इन दोनों हथियार तस्करों को अवैध हथियार और फर्जी आर्म्स लाइसेंस के साथ आरा रेलवे स्टेशन से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. हथियार तस्करों के पास से बीएसएफ जवान का फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुआ है.
बीएसएफ का फर्जी आईडी कार्ड आर्म्स लाइसेंस बरामद: दोनों तस्कर नागालैंड और जम्मू कश्मीर का फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाकर हरियाणा और पंजाब से हथियार गोली खरीदते थे. इसके बाद अवैध रूप से इसकी सप्लाई बिहार के अपराधियों काे करते थे. छापेमारी के दौरान उनके पास से एक रेगुलर डीबीबीएल गन, रेगुलर पिस्टल, 654 जिंदा गोली, एक मैगजीन, फर्जी बीएसएफ का आई कार्ड, दो फर्जी आर्म्स लाइसेंस, नगद 700 रुपए और दो मोबाइल जब्त किया गया है. दरअसल, एसटीएफ द्वारा लगातार अभियान चलाकर हथियार तस्करों और अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है. इसी कड़ी में आज बड़े हथियार तस्करों की गिरफ्तारी की गई.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP