भोजपुर: बिहार के भोजपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था को ठेंगा दिखाती तस्वीरें सामनी आई है. स्वास्थ्य विभाग को ठेंगा दिखाती तस्वीर आरा सदर अस्पताल (Sadar Hospital Arrah) से सामने आई है. जहां सदर अस्पताल में प्रति दिन मरीजों को एक विभाग से दूसरे विभाग ले जाने के लिए ठेले का प्रयोग किया जा रहा है. इसकी कई तस्वीरें सामने आई है. अपनी कुव्यवस्था के कारण अक्सर सुर्खियों में रहने वाला आरा का सदर अस्पताल एक बार फिर से लचर व्यवस्था का जीता-जागता उदाहरण बना है.
ये भी पढ़ें- ये है नालंदा का हाल, मरीज को नहीं मिली एंबुलेंस.. खाट पर पहुंचाया गया अस्पताल
सदर अस्पताल में लचर सिस्टम: आरा सदर अस्पताल में गुरुवार को एक महिला मरीज को 100 रुपया में ठेला बुक कर इमरजेंसी वार्ड से एक्स-रे और सिटी स्कैन कराने ले जाया गया. इसके अलावे एक दिन पूर्व भी ऐसा ही मामला देखने को मिला था, जब एक बीमार महिला को एक्स-रे के लिए ले ठेला पर ले जाया गया.
स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल: अरबों रुपया के स्वास्थ्य बजट में आरा सदर अस्पताल में ठेला की सुविधा दी जा रही है. आज शाहपुर थाना क्षेत्र के गऊडाढ़ के रहने वाली श्याम बिहारी की 55 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी सड़क दुर्घटना में गंम्भीर रूप से जख्मी हो गई थी. महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने एक्स-रे और सिटी स्कैन कराने को कहा.
ठेले के सहारे सदर अस्पताल में मरीज: मरीज के परिजन महिला को एक्स-रे वार्ड की ओर ले जाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को बोले, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद परिजन सदर अस्पताल के बाहर जाकर एक ठेले वाले को 100 रुपया में तैयार किये और इमरजेंसी वार्ड से एक्स-रे और सिटी स्कैन कराने के लिए ले गए.
"आरा सदर अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है. कब से मरीज को ले जाने के लिए बोला जा रहा है. लेकिन कोई ले नहीं जा रहा. न ही ले जाने की व्यवस्था दी जा रही है. जिसकी वजह से भाड़ा पर ठेला से मरीज को एक्स-रे कराने हमलोग ले कर जा रहे हैं."- मरीज के परिजन
कई बार सामने आई है एसी तस्वीरें: दूसरा मामला एक दिन पूर्व का है. जिसमें शहर के चंदवा मोहल्ले के रहने वाली तेतरी देवी की तबीयत खराब थी. उस समय भी महिला मरीज को एक वार्ड से दूसरे वार्ड ठेला से ले जाया जा रहा था. वहीं इस मामले में अस्पताल प्रबंधक कौशल दुबे ने बताया कि हॉस्पिटल में टांग कर ले जाने वाला स्ट्रेचर उपलब्ध है. लेकिन मरीज अपने सुविधा के लिए ठेला से लेकर जा रहे हैं.
"चक्का वाला स्ट्रेचर हमारे यहां नहीं है. क्योंकि सदर अस्पताल के प्रांगण में जो रोड है, उसपर चक्का चल नहीं पाता है. अस्पताल में निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है. बहुत जल्द ही सारी सुविधा उपलब्ध होंगी."- कौशल दुबे, अस्पताल प्रबंधक, सदर अस्पताल, आरा