भोजपुर: बिहार के भोजपुर में आरजेडी से जुड़ी एक महिला सदस्य सह भोजपुरी गायिका के साथ यौन शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरजेडी से जुड़ी पीड़ित महिला ने बिहार पुलिस के एक सिपाही पर यौन शोषण का आरोप (Constable accused of sexual abuse) लगाया है. इस मामले में पीड़ित महिला ने बक्सर महिला थाना में केस दर्ज कराया है. पीड़िता ने भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव को भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन थाना की पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें- गया: ट्रैफिक पुलिस के जवान पर महिला ने कराया यौन शोषण का केस, जांच में जुटी पुलिस
बिहार पुलिस के जवान पर दुष्कर्म का आरोप: घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने बताया कि पिछले दो सालों से भोजपुरी गाना में सफलता के लिए वो संघर्ष कर रही थी. उसी दौरान उसका संपर्क एक ताकथित यूट्यूब पत्रकार से हुआ, जिसने उसका संपर्क बिहार पुलिस के अग्निशमन विभाग के एक सिपाही से कहते हुए करवाया कि इनकी पहचान भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत ऊपर तक है. आपको ये स्टार बनवा देंगे. आरोपी सिपाही आरा के अग्निशमन विभाग में कार्यरत है, जो उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का निवासी है.
दो लाख रूपये भी ठगने का आरोप: पीड़ित महिला आगे बताती है कि 'बिहार पुलिस का सिपाही बोला कि भोजपुरी स्टूडियो वालों से उसकी अच्छी पहचान है. वो स्टूडियो वालों से एग्रीमेंट करा देगा. जिसके बाद आप भोजपुरी गानों में हिट कर जाएंगी. इसके लिए 2 लाख रुपये लगेंगे. जिसके बाद मैंने कैस दो लाख रुपये सिपाही के हाथ में दे दिए. बदले में उसने दो गाना गवाया, लेकिन उससे हमको कोई फायदा नहीं हुआ. फिर मैं फोन करके उनसे आगे गाने की बात करती रही और वो लगातार टालते रहे.
कोल्ड ड्रिंक्स पिलाकर किया दुष्कर्म : महिला ने बताया कि 'अंत में एक दिन सिपाही के द्वारा फोन करके हमको बक्सर बुलाया जाता है कि एक बड़ी लेडीज गायिका से आपका मीटिंग है. ये सुनकर हम बक्सर पहुंचे. उसने दो मिनट के लिए एक भोजपुरी की बड़ी गायिका से राह चलते मेरी मुलाकात करवा दिया और फिर कोल्ड ड्रिंक्स ले कर आया. मैं कोल्ड ड्रिंक्स पीने लगी लेकिन उसका टेस्ट अच्छा नहीं लगा, तो मैं पूछी की अजीब क्यों लग रहा है, तो आरोपी सिपाही ने कहा कि ठंडा नहीं है, इसलिये ऐसा लग रहा है. ये सब बात करते ही हमको चक्कर आने लगा तो इतने में वो बोलता है कि पास में मेरा कमरा है. अभी चलो आराम करो रात भर, सुबह ट्रेन पकड़ कर चली जाना.'
बक्सर महिला थाना में मामला दर्ज: पीड़िता ने कहा कि वो कब उसके साथ कमरे में पहुंची और कब सोई कुछ पता नहीं चला. सुबह 3 बजे उसकी नींद खुली तो उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था और उसके बेड पर ही सिपाही अर्धनग्न अवस्था में सोया हुआ था. इतने में महिला समझ गई की उसके साथ गलत किया गया है. महिला ने बताया कि उसने उक्त घटना का एक वीडियो बना लिया और कपड़े पहनकर रात में ही भाग गई. महिला आगे बताती है कि घटना के बाद वो फथुआ, आरा और बक्सर के कई थानों में चक्कर लगाई लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी केस नहीं दर्ज किया जा रहा था. एसपी से मिलने के बाद दो दिन पूर्व बक्सर महिला थाना में केस दर्ज में किया गया है.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी: पीड़िता का कहना है कि उसकी इज्जत के साथ दो लाख रुपये भी तथाकथित पत्रकार और सिपाही ले द्वारा लिया गया है. इस घटना के बाद महिला इंसाफ की मांग कर रही है. वहीं इस घटना के बारे में बक्सर महिला थाना प्रभारी ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि अग्निशमन विभाग के सिपाही पर केस दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित महिला का मेडिकल भी करा दिया गया है. सिपाही की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी भी की जा रही है.