ETV Bharat / state

Pawan Singh Divorce: रिकॉन्सिलिंग के लिए दोबारा कोर्ट पहुंचे पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति, जानें फैसला - आरा सिविल कोर्ट

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और उनकी पत्नी के बीच तलाक (Pawan Singh and Jyoti Singh divorce) का मामला उलझता ही जा रहा है. शनिवार को पवन सिंह और उनकी पत्नी एक बार फिर री-कॉन्सिलिंग के लिए कोर्ट पहुंचे, लेकिन सेटेलमेंट को लेकर एक बार फिर बात नहीं बनी. पढ़ें पूरी खबर...

पवन सिंह ज्योति सिंह तलाक
पवन सिंह ज्योति सिंह तलाक
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 7, 2023, 7:45 PM IST

भोजपुरः भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह (Bhojpuri super star Pawan Singh) और उनकी पत्नी ज्योति सिंह एक बार फिर तलाक मामले में आरा सिविल कोर्ट में पेशी हुए. कुटुम्ब न्यायालय की न्यायाधीश स्वेता सिंह के समक्ष अपनी-अपनी दलील दी. दो वर्षों से चल रहे तलाक मामले में शनिवार को री-काउंसलिंग का समय दिया गया था. पवन सिंह को लगा था कि उन्हें फैसला मिल जाएगा, लेकिन फिर से सेटलमेंट पर बात नहीं बनी.

यह भी पढ़ेंः कोर्ट में बोले भोजपुरी स्टार पवन सिंह- तलाक चाहिए, ज्योति के साथ नहीं रहना

5 करोड़ रुपए की डिमांडः शनिवार को तकरीबन 2 घंटे से ज्यादा तक पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच कोर्ट रूम के अंदर बातचीत हुई, लेकिन बात फिर नहीं बनी. कोर्ट द्वारा री-कॉनसेलिंग नहीं हो पाई. पवन सिंह के अधिवक्ता सुदामा सिंह की माने तो पवन वन टाइम सेटलमेंट देकर तलाक लेना चाहते हैं. एक करोड़ रुपए और नोएडा में एक मकान देने की बात कही गई, लेकिन ज्योति सिंह 5 करोड़ रुपए और नोएडा में मकान की मांग कर रही हैं.

"पवन सिंह वन टाइम सेटेलमेंट के लिए 1 करोड़ रुपए और नोएडा में एक मकान देने के लिए तैयार हैं, लेकिन ज्योति सिंह की ओर से 5 करोड़ और नोएडा में मकान की मांग की जा रही है. शनिवार को फैसला नहीं हो पाया है. आगे हमलोग केस लड़ेंगे." -सुदामा सिंह, पवन सिंह के अधिवक्ता

वन टाइम सेटलमेंट पर बात अटकीः दूसरी ओर ज्योति सिंह के अधिवक्ता विष्णुधर पांडे ने बताया कि पवन सिंह वन टाइम सेटलमेंट की बात कोर्ट में कही थी. हम लोगों ने उनसे 3 करोड़ रुपए और नोएडा में एक मकान की डिमांड की है. जिसे पूरा करने के लिए पवन सिंह राजी नहीं हो रहे हैं. ज्योति सिंह अभी भी पवन सिंह के साथ रहना चाहती हैं, लेकिन पवन सिंह ज्योति सिंह को अपने साथ ले जाने के लिए तैयार नहीं है. इस लिए अब कोर्ट के फैसले पर हम सबकी निगाह है.

"ज्योति सिंह की ओर से 3 करोड़ रुपए और नोएडा में एक मकान की मांग की जा रही है, लेकिन पवन सिंह इसके लिए तैयार नहीं हैं. ज्योति सिंह अभी भी पवन सिंह के साथ रहना चाहती हैं, लेकिन पवन सिंह इसके लिए तैयार नहीं हैं." - विष्णुधर पांडे, ज्योति सिंह के वकील

पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं ज्योतिः पवन सिंह पत्नी ज्योति सिंह से तलाक के लिए इससे पहले तीन बार कोर्ट आ चुके हैं. पिछली बार 27 सितंबर, 28 अप्रैल और 26 मई को पवन सिंह कोर्ट पहुंचे थे. शनिवार को भी पवन सिंह री-काउंसलिंग के लिए कोर्ट पहुंचे थे. बता दें कि पवन सिंह की यह दूसरी शादी है. पहली पत्नी आत्महत्या कर ली थी. पहली पत्नी की मौत के बाद पवन ने ज्योति से दूसरी शादी की थी.

भोजपुरः भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह (Bhojpuri super star Pawan Singh) और उनकी पत्नी ज्योति सिंह एक बार फिर तलाक मामले में आरा सिविल कोर्ट में पेशी हुए. कुटुम्ब न्यायालय की न्यायाधीश स्वेता सिंह के समक्ष अपनी-अपनी दलील दी. दो वर्षों से चल रहे तलाक मामले में शनिवार को री-काउंसलिंग का समय दिया गया था. पवन सिंह को लगा था कि उन्हें फैसला मिल जाएगा, लेकिन फिर से सेटलमेंट पर बात नहीं बनी.

यह भी पढ़ेंः कोर्ट में बोले भोजपुरी स्टार पवन सिंह- तलाक चाहिए, ज्योति के साथ नहीं रहना

5 करोड़ रुपए की डिमांडः शनिवार को तकरीबन 2 घंटे से ज्यादा तक पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच कोर्ट रूम के अंदर बातचीत हुई, लेकिन बात फिर नहीं बनी. कोर्ट द्वारा री-कॉनसेलिंग नहीं हो पाई. पवन सिंह के अधिवक्ता सुदामा सिंह की माने तो पवन वन टाइम सेटलमेंट देकर तलाक लेना चाहते हैं. एक करोड़ रुपए और नोएडा में एक मकान देने की बात कही गई, लेकिन ज्योति सिंह 5 करोड़ रुपए और नोएडा में मकान की मांग कर रही हैं.

"पवन सिंह वन टाइम सेटेलमेंट के लिए 1 करोड़ रुपए और नोएडा में एक मकान देने के लिए तैयार हैं, लेकिन ज्योति सिंह की ओर से 5 करोड़ और नोएडा में मकान की मांग की जा रही है. शनिवार को फैसला नहीं हो पाया है. आगे हमलोग केस लड़ेंगे." -सुदामा सिंह, पवन सिंह के अधिवक्ता

वन टाइम सेटलमेंट पर बात अटकीः दूसरी ओर ज्योति सिंह के अधिवक्ता विष्णुधर पांडे ने बताया कि पवन सिंह वन टाइम सेटलमेंट की बात कोर्ट में कही थी. हम लोगों ने उनसे 3 करोड़ रुपए और नोएडा में एक मकान की डिमांड की है. जिसे पूरा करने के लिए पवन सिंह राजी नहीं हो रहे हैं. ज्योति सिंह अभी भी पवन सिंह के साथ रहना चाहती हैं, लेकिन पवन सिंह ज्योति सिंह को अपने साथ ले जाने के लिए तैयार नहीं है. इस लिए अब कोर्ट के फैसले पर हम सबकी निगाह है.

"ज्योति सिंह की ओर से 3 करोड़ रुपए और नोएडा में एक मकान की मांग की जा रही है, लेकिन पवन सिंह इसके लिए तैयार नहीं हैं. ज्योति सिंह अभी भी पवन सिंह के साथ रहना चाहती हैं, लेकिन पवन सिंह इसके लिए तैयार नहीं हैं." - विष्णुधर पांडे, ज्योति सिंह के वकील

पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं ज्योतिः पवन सिंह पत्नी ज्योति सिंह से तलाक के लिए इससे पहले तीन बार कोर्ट आ चुके हैं. पिछली बार 27 सितंबर, 28 अप्रैल और 26 मई को पवन सिंह कोर्ट पहुंचे थे. शनिवार को भी पवन सिंह री-काउंसलिंग के लिए कोर्ट पहुंचे थे. बता दें कि पवन सिंह की यह दूसरी शादी है. पहली पत्नी आत्महत्या कर ली थी. पहली पत्नी की मौत के बाद पवन ने ज्योति से दूसरी शादी की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.