ETV Bharat / state

भोजपुर पुलिस रात में भी रहती है ACTIVE, कई वाहन चालकों से वसूला गया जुर्माना - कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन

कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए भोजपुर जिला पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. मौके पर कोइलवर थानाध्यक्ष ने दर्जनों वाहन चालकों से जुर्माना वसूला.

वाहन चेकिंग अभियान
वाहन चेकिंग अभियान
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 11:13 AM IST

भोजपुर: कोरोना वायरस को लेकर पूरे प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में भोजपुर पुलिस ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए ऐसे लोगों से जुर्माना वसूल रही है. जो बेवजह सड़कों पर वाहन चलाते नजर आ रहे थे. इसको लेकर पुलिस ने जिले के कई जगहों पर चेकपोस्ट बना कर जांच अभियान चलाया और बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों से जुर्माना वसूला.

जुर्माने के बाद लोगों को जागरूक कर रही पुलिस
इस मामले पर कोइलवर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. बावजूद कई लोग सड़कों पर सुबह-शाम बेवजह घूमते नजर आ रहे थे. इसी क्रम में कपिलदेव चौक पर दर्जनों वाहनों से जुर्माना वसूला गया. वहीं, कई लोगों के पास पैसे नहीं थे. जिस वजह से उन्हें सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार ने लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए. लॉकडाउन जैसे सख्त कदम उठाया है. इसलिए लोगों को खुद से इसका पालन करना चाहिए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिहार में नियंत्रण में कोरोना
गौरतलब है कि इस समय कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में हाहाकर मचाया हुआ है. इस वायरस के दंश से भारत में जहां 114 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 29 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के 4400 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जबकि, बिहार के आंकड़े थोड़े रहात देने वाले हैं. बिहार में कोरोना के कुल 32 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से कोरोना से संक्रमित 5 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. यानी बिहार में इस समय 27 लोग और भी कोरोना से जुझ रहे हैं. पिछले 48 घंटे में राज्य में एक भी कोरोना संक्रमण का नया मामला सामने नहीं आया है. जो बिहार के लिए एक अच्छी खबर है.

भोजपुर: कोरोना वायरस को लेकर पूरे प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में भोजपुर पुलिस ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए ऐसे लोगों से जुर्माना वसूल रही है. जो बेवजह सड़कों पर वाहन चलाते नजर आ रहे थे. इसको लेकर पुलिस ने जिले के कई जगहों पर चेकपोस्ट बना कर जांच अभियान चलाया और बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों से जुर्माना वसूला.

जुर्माने के बाद लोगों को जागरूक कर रही पुलिस
इस मामले पर कोइलवर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. बावजूद कई लोग सड़कों पर सुबह-शाम बेवजह घूमते नजर आ रहे थे. इसी क्रम में कपिलदेव चौक पर दर्जनों वाहनों से जुर्माना वसूला गया. वहीं, कई लोगों के पास पैसे नहीं थे. जिस वजह से उन्हें सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार ने लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए. लॉकडाउन जैसे सख्त कदम उठाया है. इसलिए लोगों को खुद से इसका पालन करना चाहिए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिहार में नियंत्रण में कोरोना
गौरतलब है कि इस समय कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में हाहाकर मचाया हुआ है. इस वायरस के दंश से भारत में जहां 114 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 29 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के 4400 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जबकि, बिहार के आंकड़े थोड़े रहात देने वाले हैं. बिहार में कोरोना के कुल 32 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से कोरोना से संक्रमित 5 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. यानी बिहार में इस समय 27 लोग और भी कोरोना से जुझ रहे हैं. पिछले 48 घंटे में राज्य में एक भी कोरोना संक्रमण का नया मामला सामने नहीं आया है. जो बिहार के लिए एक अच्छी खबर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.