भोजपुर: आरा के पीएनबी शाखा लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने लूटकांड में शामिल तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से 1 लाख 62 हजार 400 रुपये भी बरामद किए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर उन्हें मेडिकल व कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि बीते 27 अप्रैल को अपराधियों ने बंदूक की नोक पर आरा के पीएनबी शाखा में डाका डालते हुए 2 लाख 38 हजार रुपये लूट लिए थे.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित
घटना का उद्भेदन करते हुए भोजपुर पुलिस कप्तान राकेश दुबे ने बताया कि, पिछले 27 अप्रैल को शहर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पिरौंटा गांव स्थित पीएनबी शाखा में 9 हथियार बंद अपराधियों ने डाका डालते हुए 2 लाख 38 हजार रुपये लूट लिए थे. जिसकी शिकायत पीएनबी शाखा के मैनेजर ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी. जिसपर प्रशिक्षु डीएसपी जितेश पांडेय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीम को अपराधियों की शिनाख्त और रुपये की बरामदगी का निर्देश दिया गया था.
तीन गिरफ्तार, एक अब भी फरार
टीम ने अनुसंधान के क्रम में चार लाइनरों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया. गिरफ्तार लाइनरों के निशानदेही पर पुलिस ने लूट को अंजाम देने वाले सुजीत कुमार, हिमांशु सिंह और आशीष यादव को मंगलवार को गिरफ्तार किया है, जबकि लूट में सामिल अभी भी एक बदमाश पुलिस गिरफ्त से दूर है. वहीं, उन्होंने कहा कि बैंक लूट के दिन ही घटना को अंजाम देने के वक्त हथियार बंद अपराधियों के क्रॉस फायरिंग में उनके एक साथी की गोली लगने से मौत हो गई थी. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों अपराधियों के पास से बैंक लूट में प्रयुक्त किए गए हथियार बरामद किए हैं. जिसमें 1 पिस्टल, 2 देसी कट्टे, जिंदा कारतूस व कांड में प्रयुक्त किए गए बाइक को भी बरामद कर लिया है.