भोजपुर: भोजपुर पुलिस इस लॉक डाउन में बेहद अनोखे तरीके से पेश आ रही है. पुलिस गाना गाकर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. भोजपुर पुलिस के इस गश्ती दल का नेतृत्व टाउन थाना में तैनात दारोगा डीके निराला कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में भोजपुर पुलिस का अनोखा अंदाज, हैंड सैनिटाइड करा लोगों को पहना रहे मास्क
गीत गाकर लोगों से कर रहे कोरोना गाइडलाइन फॉलो करने की अपील
सब इंस्पेक्टर डीके निराला हाथ में माइक थामे लोगों से कोरोना गाइडलाइन फॉलो करने की अपील कर रहे हैं. वह लगातार गीत गाकर लोगों से कोरोना गाइडलाइन पालन कराने की अपील कर रहे हैं. इस अनोखी पहल के चलते उन्होंने शहर भर में काफी सुर्खियां बटोरी है. बता दें कि डीके निराला भोजपुर के नगर थाने में एसआई के पद पर तैनात हैं. वे 2009 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं.
भोजपुर के युवाओं में बढ़ा डीके निराला का क्रेज
दारोगा डीके निराला के इस पहल से युवाओं में उनका क्रेज बढ़ गया है. वहीं, शहरवासी भी उनकी सराहना कर रहे हैं. स्थानीय युवा रितेश रंजन व अमन कुमार ने कहा कि आज के परिवेश में पुलिस का यह अंदाज काफी अच्छा है. इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाएं वह कम है. पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमण काल में अपनी जान की बाजी लगाते हुए सड़कों पर लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं. जिसका हम सभी को पालन करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: हम नहीं सुधरेंगे! भोजपुर में लॉकडाउन का पालन कराने निकली पुलिस टीम पर हमला