भोजपुर: जिले के बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के चार पैक्स चुनाव का बिगुल बज गया है. इसके लिए बिहार निर्वाचन प्राधिकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.
चुनाव में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पैक्स अध्यक्ष और प्रबंध समिति का चुनाव करेंगे. मतदान का समय सुबह 6:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक है. चुनाव के लिए नामांकन 30 जनवरी से 2 फरवरी तक दिन के 11 बजे से तीन बजे तक होगा.
मतदान के बाद शुरू हो जाएगी मतगणना
नामांकन पत्रों की जांच 3-4 फरवरी को होगी. नामांकन वापसी की समय सीमा छह फरवरी तक होगी. उसी दिन शाम तक चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए जाएंगे. मतदान 15 फरवरी को होगा और उसी दिन मतदान समाप्ति के बाद मतगणना होगी.
चुनाव ऐसे पैक्स में होना है जिसका निर्वाचन देय, अवक्रमित या विघटित है. चुनाव रिक्त पदों पर भी होगा. विघटित पैक्स में चुनाव को लेकर इससे पूर्व दो बार चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हुई, लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था.
"प्रखंड के 4 पैक्सों का चुनाव लंबित है. जिनमें से फरना, बखोरापुर, पकड़ी और पूर्वी बबुरा पैक्स का चुनाव होना है. पूर्व में भी इन सभी पैक्सों के चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी थी, लेकिन किसी कारण से चुनाव टल गया था. राज्य निर्वाचन प्राधिकार से प्राप्त निर्देश के आधार पर अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मतदान से एक दिन पहले बूथ सैनिटाइज होगा."- सुशील कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी