ETV Bharat / state

भोजपुर में नगर निकाय का चुनाव परिणाम घोषित, शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना संपन्न - Bihar Nagar Nikay Chunav 2022

भोजपुर में नगर निकाय का चुनाव परिणाम घोषित (Bhojpur municipal election result declared) कर दिया गया. दिनभर शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना चली. इस दौरान विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होती रही. कई प्रत्याशियों के बीच मुकाबला दिलचस्प रहा, तो कईयों के बीच जीत हार का अंतर काफी कम दिखा. पढ़ें पूरी खबर..

भोजपुर में नगर निकाय का चुनाव परिणाम घोषित
भोजपुर में नगर निकाय का चुनाव परिणाम घोषित
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 5:29 PM IST

भोजपुर में नगर निकाय का चुनाव परिणाम घोषित

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in Bhojpur) के प्रथम चरण की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में मंंगलवार को संपन्न हो गई. शहर के हित नारायण क्षत्रिय स्कूल में मतगणना चल रही थी. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. पीरो नगर परिषद के साथ जगदीशपुर, बिहिया और शाहपुर नगर पंचायत की मतगणना हुई. प्रशासनिक अधिकारियों ने नतीजों का औपचारिक ऐलान भी किया. इस दौरान कई नए प्रत्याशियों ने चुनाव में सर्वाधिक मत प्राप्त किया. वहीं कई पुराने प्रत्याशी ही इस बार भी बाजी मार ले गए.

ये भी पढ़ेंः भोजपुर में नगर निकाय चुनाव: डीएम ने लिया बुथों का जायजा, ठंड की वजह से मतदान में सुस्ती

दिलचस्प रही पीरो नगर परिषद की मतगणनाः सबसे दिलचस्प मुकाबला मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के बीच हुआ. यहां पीरो नगर परिषद से बतौर मुख्य पार्षद के रूप में जेडीयू प्रदेश महासचिव मनोज उपाध्यक्ष की पत्नी किरण देवी ने 248 वोट से बढ़त बनाकर विजय हासिल की. वहीं पीरो उप मुख्य पार्षद पद के लिए सुरेन्द्र केशरी ने 11 वोट से चुनाव जीतकर जीत का सेहरा बांधा. इसी तरह जगदीशपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष के रूप में दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरे संतोष कुमार यादव ने 1042 मतों की बढ़त से जीत हासिल की. वहीं उपाध्यक्ष के रूप में धनुपरा देवी ने 334 मत से बढ़त बनाकर विजयी रही.

शाहपुर में मंटू सोनार की पत्नी बनी मुख्य पार्षदः अगर बात बिहिया नगर पंचायत की करें तो यहां भी मुकाबला काफी रोचक रहा. यहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सचिन गुप्ता ने 778 वोट से बढ़त बनाकर कर मुख्य पार्षद पद से चुनाव जीत लिया और विजय कुमार गुप्ता ने 681 मत से बतौर उप मुख्य पार्षद के पद पर जीत हासिल की. वहीं शाहपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के रूप में दूसरी बार शाहपुर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय वशिष्ठ प्रसाद उर्फ मंटू सोनार की पत्नी जुगनू देवी ने सर्वाधिक 679 मत लाकर विजयी हुई. वहीं उप मुख्य पार्षद के रूप में 519 मतों से झुनिया देवी ने जीत दर्ज किया है.

इसी चुनाव में मटू सोनार की कर दी गई थी हत्याः शाहपुर नगर पंचायत से मुख्य पार्षद पद से चुनाव जीती जुगनू देवी के पति वशिष्ठ प्रसाद उर्फ मंटू सोनार की हत्या भी इसी चुनावी रंजिश को लेकर पिछले 28 नवंबर को कर दी गई थी. इसके बाद से हर कोई की निगाहें शाहपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद को लेकर टिकी थी. आखिर इस पद पर किसकी जीत होगी और इस बार कौन यहां का मुख्य पार्षद होगा.

भोजपुर में नगर निकाय का चुनाव परिणाम घोषित

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in Bhojpur) के प्रथम चरण की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में मंंगलवार को संपन्न हो गई. शहर के हित नारायण क्षत्रिय स्कूल में मतगणना चल रही थी. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. पीरो नगर परिषद के साथ जगदीशपुर, बिहिया और शाहपुर नगर पंचायत की मतगणना हुई. प्रशासनिक अधिकारियों ने नतीजों का औपचारिक ऐलान भी किया. इस दौरान कई नए प्रत्याशियों ने चुनाव में सर्वाधिक मत प्राप्त किया. वहीं कई पुराने प्रत्याशी ही इस बार भी बाजी मार ले गए.

ये भी पढ़ेंः भोजपुर में नगर निकाय चुनाव: डीएम ने लिया बुथों का जायजा, ठंड की वजह से मतदान में सुस्ती

दिलचस्प रही पीरो नगर परिषद की मतगणनाः सबसे दिलचस्प मुकाबला मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के बीच हुआ. यहां पीरो नगर परिषद से बतौर मुख्य पार्षद के रूप में जेडीयू प्रदेश महासचिव मनोज उपाध्यक्ष की पत्नी किरण देवी ने 248 वोट से बढ़त बनाकर विजय हासिल की. वहीं पीरो उप मुख्य पार्षद पद के लिए सुरेन्द्र केशरी ने 11 वोट से चुनाव जीतकर जीत का सेहरा बांधा. इसी तरह जगदीशपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष के रूप में दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरे संतोष कुमार यादव ने 1042 मतों की बढ़त से जीत हासिल की. वहीं उपाध्यक्ष के रूप में धनुपरा देवी ने 334 मत से बढ़त बनाकर विजयी रही.

शाहपुर में मंटू सोनार की पत्नी बनी मुख्य पार्षदः अगर बात बिहिया नगर पंचायत की करें तो यहां भी मुकाबला काफी रोचक रहा. यहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सचिन गुप्ता ने 778 वोट से बढ़त बनाकर कर मुख्य पार्षद पद से चुनाव जीत लिया और विजय कुमार गुप्ता ने 681 मत से बतौर उप मुख्य पार्षद के पद पर जीत हासिल की. वहीं शाहपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के रूप में दूसरी बार शाहपुर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय वशिष्ठ प्रसाद उर्फ मंटू सोनार की पत्नी जुगनू देवी ने सर्वाधिक 679 मत लाकर विजयी हुई. वहीं उप मुख्य पार्षद के रूप में 519 मतों से झुनिया देवी ने जीत दर्ज किया है.

इसी चुनाव में मटू सोनार की कर दी गई थी हत्याः शाहपुर नगर पंचायत से मुख्य पार्षद पद से चुनाव जीती जुगनू देवी के पति वशिष्ठ प्रसाद उर्फ मंटू सोनार की हत्या भी इसी चुनावी रंजिश को लेकर पिछले 28 नवंबर को कर दी गई थी. इसके बाद से हर कोई की निगाहें शाहपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद को लेकर टिकी थी. आखिर इस पद पर किसकी जीत होगी और इस बार कौन यहां का मुख्य पार्षद होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.