पटना. प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर सोमवार को भोजपुर के डीएम रोशन कुशवाहा और एसपी हर किशोर राय ने अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई की. डीएम और एसपी ने किरकिरी बालू घाट का औचक निरीक्षण किया.
अधिकारियों को देख एक ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया. बालू घाट पर गड्ढा खोदकर बालू निकाला गया था, जिसके चलते गड्ढा में पानी भरा हुआ था. इसे नेशनल ग्रिन ट्रिव्यूनल के मानक और दिशा-निर्देश का उल्लंघन पाया गया. जिलाधिकारी भोजपुर ने सहायक निदेशक खनन को किरकिरी बालू घाट बंद करने का निर्देश दिया.
आपके लिए रोचक: बिहार में चमचमाती सड़कों का गवाह बना 2020, देशभर में ऐसे चर्चित हो गया गांधी सेतु
जिलाधिकारी ने प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश के अनुपालन के क्रम में चांदी संदेश सहार सड़क पर बालू लदे ओवरलोड ट्रक का निरीक्षण किया. डीएम ने कई ट्रक से रोड पर पानी का रिसाव होते हुए पाया. डीएम और एसपी ने बालू लदे 10 ओवरलोड ट्रक को जब्त कर अजीमाबाद थाना को सुपुर्द कर दिया. 8 वाहनों से 7.25 लाख रुपए की जुर्माना वसूली की गई.
येभी पढ़ें: बोले सीएम नीतीश कुमार- मौसम के अनुकूल कृषि से किसानों को मिलेगा लाभ
जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर आरा को सीमावर्ती जिला के एसडीओ और एसडीपीओ से समन्वय स्थापित कर उनके जिले से भी ओवरलोडेड वाहन के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया.
नारायणपुर स्थित सोन नदी के किनारे 20 ट्रैक्टर से अवैध बालू खनन करते हुए पाया गया. पुलिस को देख सभी ड्राइवर भाग गए. वाहनों को जब्त कर संबंधित थाना को सुपुर्द कर दिया गया. जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक खनन को थाना से समन्वय कर प्रभावी निरीक्षण करने और बालू खनन के अवैध धंधे में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.