भोजपुरः जिले में बीएड प्रथम वर्ष के छात्रों की परीक्षा चल रही है. आरा के महाराजा कॉलेज के गेट बीएड प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने हंगामा करते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने कॉलेज के मुख्य गेट के सामने बैठ कर कॉलेज व विश्वविद्यालय प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सब्जेक्टिव पैटर्न में होती है बीएड की परीक्षा
बीएड प्रथम वर्ष के छात्रों का आरोप है कि कोरोना महामारी की वजह से कई महीनों से कॉलेज बंद है. इस बीच छात्र-छात्रओं की पढ़ाई बिल्कुल ठप हो गई. ऐसे में उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन पर पैटर्न बदल कर अचानक परीक्षा लेने का आरोप लगाया है. छात्रों ने बताया कि बीएड की सभी परीक्षा में सब्जेक्टिव पैटर्न होती है. लेकिन इस बार वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी ऑब्जेक्टिव पैटर्न लाकर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करना चाहता है.
'जानबूझ कर हंगामा कर रहे छात्र'
वहीं इस मामले में महाराजा कॉलेज के सेंटर सुप्रिटेंडेंट नरेंद्र पाल ने बताया कि छात्र जानबूझ कर हंगामा कर रहे हैं. छात्र परीक्षा केंद्र में फोन ले जाकर नकल करना चाह रहे हैं. कॉलेज प्रसाशन ने इसका विरोध किया इसिलिए छात्र हंगामा कर रहे हैं.