भोजपुरः जिले के पीरो प्रखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बहरी महादेव धाम के निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया गया. बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह और संकीर्तन नगरी बहरी महादेव समिति के सदस्यों ने इसका निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ काम से संतुष्ट दिखे.
किसानों ने दी जमीन
दरअसल, यह सड़क पहले 8 फीट चौड़ी थी. छठ पर्व के समय यहां लगने वाली भीड़ के मद्देनजर इस सड़क को और चौड़ी करने की योजना है. इसके लिए सड़क के दोनों ओर के किसानों ने 5-5 फीट जमीन दी थी. जिसके बाद सरकारी फंड से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है.
पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित- BDO
बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल मिट्टी भराई का कार्य चल रहा है. उसके बाद पीसीसी कराई जाएगी. फिर डिवाइडर बनाने की भी योजना है. साथ ही यहां लाइट्स भी लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बहरी महादेव स्थल का सौंदर्यीकरण कर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है.
मौके पर संकीर्तन नगरी बहरी महादेव समिति के राजेश गुप्ता, अंबिका सिंह, शत्रुघ्न सिंह और अनिल कुमार गुड्डू सहित अन्य लोग मौजूद थे.