भोजपुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरुकता शिविर का आयोजन मंडलकारा में आयोजित किया गया. इस मौके पर कई लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें..पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने पहुंचा था 7 साल का मासूम, स्वास्थ्यकर्मी बोले- जाओ पहले 2500 रुपये लेकर आओ
कैदियों को किया गया जागरूक
इस विधिक जागरुकता शिविर में नशा से होने वाली बीमारियों एवं प्रभाव और इनसे बचने के निवारण के बारे में बंदियों को बताया गया. शिविर में उपस्थित सभी कारा बंदियों को कोविड-19 को देखते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए हैंड बिल भी वितरण किया गया, जिसमें नशा से होने वाली बीमारियां और इनके प्रकार और प्रभाव के बारे में विस्तृत रूप से उल्लेख है.
ये भी पढ़ें..बिहार: कोरोना टेस्ट में गड़बड़ी! सिविल सर्जन समेत 10 अफसर सस्पेंड
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अभियान
मुकेश कुमार द्वितीय, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-सह-अवर न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तीन और जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाएगा.