भोजपुर: 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए भोजपुर में मशाल जुलूस निकाला गया. इस जुलूस के माध्यम से कोईलवर के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीर बहादुर पाठक ने लोगों से अपील किया कि वो 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का हिस्सा जरूर बने. लोगों को जागरूक करने के लिए ये मशाल जुलूस निकाला गया.
जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह, एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए बिहार में 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनायी जाएगी. इसकी जागरूकता के लिए सभी जिलों में प्रशासन अपने अपने स्तर से जागरूकता अभियान चला रहा है. वहीं, भोजपुर के कोईलवर प्रखंड के बीडीओ ने मशाल जुलूस निकाला. बीडीओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा कि संख्या में इस ह्यूमन चेन में शामिल हो और औरों को भी जागरूक करें.
पूरा संसार जान ले बिहार का संकल्प-बीडीओ
बीडीओ वीर बहादुर पाठक ने लोगों को बताया कि मानव श्रृंखला के माध्यम से पूरे विश्व को संदेश देना है कि जल, जीवन और हरियाली को सुरक्षित करने के लिए बिहार के लोगों ने संकल्प लिया है. इस दौरान बीडीओ के साथ ब्लॉक के कई कर्मी और शिक्षक उपस्थित रहे.