आरा: बिहार के आरा में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. अवैध शराब पकड़ने के लिए छापेमारी करने को गई उत्पाद विभाग और पुलिस टीम पर हमला (Attack on police in Arrah) कर दिया गया. इस हमले में कई पुलिस जवान घायल हो गए और पुलिस की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. ग्रामीणों ने दूर तक खदेड़ कर पुलिस को भगा दिया. उत्पाद विभाग पुलिस जान बचा कर भागी. पूरा मामला धोबहा ओपी के अगरसंडा-बेहरा गांव के लालबाजार की है.
ये भी पढ़ेंः आरा में छापामारी करने गई पुलिस टीम पर अवैध बालू कारोबारियों ने किया हमला, 6 पुलिस के जवान घायल
अवैध शराब की छापेमारी के लिए गई थी पुलिसः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अगरसंडा-बेहरा गांव के लालबाजार पर अवैध शराब निर्माण और बिक्री करने की सूचना उत्पाद विभाग की टीम को मिली थी. जिसके बाद उत्पाद विभाग और धोबहा ओपी की पुलिस सयुंक्त छापेमारी करने पहुंची. जिसके बाद छापेमारी के दौरान कई लीटर शराब और चार शराब धंधेबाज को टीम ने पकड़ लिया. पुलिस अपनी गाड़ी तक धंधेबाज को ला ही रही थी. तभी अचानक महिला-पुरुष युवा सभी लोग एक साथ ईंट-पत्थर से लैस उत्पाद विभाग और धोबहा ओपी की टीम पर हमला कर दिया. सैकड़ों की संख्या में लोग ईंट और पत्थर टीम पर चलाने लगे. इसमें पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम जान बचाने के लिए भागने लगी. फिर भी इस मामले में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.
कई जवान जख्मीः जख्मी पुलिस के जवानों में धोबहा थाना के एसआई अनिल कुमार, डीएपी सिपाही मुन्ना पासवान, सिपाही शशि कुमार, चौकीदार घुरा यादव और उत्पाद विभाग के होमगार्ड के जवान जयनारायण और एसआई दिग्विजय सिंह शामिल हैं. पुलिस के साथ मारपीट के मामले में चौकीदार के बयान पर धोबहा ओपी में कुछ नामजद और कई अज्ञात पर केस दर्ज किया जा रहा है. शराब मामले में धोबहा ओपी के एसआई अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि शराब को ले कर छापेमारी करने गए थे लेकिन ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इसमें हमलोग जख्मी हो गए हैं और हमारे गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.
"सूचना मिली थी कि शराब को ले कर छापेमारी करने गए थे लेकिन ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इसमें हमलोग जख्मी हो गए हैं और हमारे गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है"-अनिल सिंह, एसआई