भोजपुर: बिहार के आरा में ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया. हादसे में बाइक पर सवार एक आर्केस्ट्रा डांसर की मौके पर मौत हो गयी. जबकि दो अन्य की हालत गम्भीर. घटना बिहिया के समीप की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक काफी तेज गति से आ रहा था. बाइक में टक्कर मारने का बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. पुलिस ट्रक का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
कैसे हुआ हादसाः घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीरो थाना क्षेत्र के मोथी गांव में गोवर्धन पूजा के अवसर पर आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम किया गया था. इसी में शामिल होने के लिए दो डांसर नगमा और रश्मि आई थी. प्रोग्राम के बाद गांव के एक युवक देव नाथ अपनी बाइक से दोनों को शाहपुर आर्केस्ट्रा संचालक के पास छोड़ने जा रहा था. बिहिया के समीप एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी.
सदर अस्पताल में चल रहा इलाजः दुर्घटना में तीनों गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने नगमा नाम की आर्केस्ट्रा डांसर को मृत घोषित कर दिया. जबकि रश्मि और देव नाथ का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. मृत नगमा छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी. रोजगार के लिए भोजपुर के शाहपुर में रहती थी.
ट्रक की तलाश कर रही पुलिसः हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ट्रक का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः Firing In Bhojpur: जमीन विवाद में रिटायर्ड फौजी को मारी गोली, गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर
इसे भी पढ़ेंः Bhojpur Firing: बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर गरजी बंदूकें, फायरिंग में एक की मौत.. कई लोग जख्मी