भोजपुर: ऐपवा के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान पर जिले में कार्यकर्ताओं ने भी धरना दिया. ये धरना स्वंय सहायता समूह में शामिल महिलाओं की कर्ज माफी को लेकर ऐपवा की ओर से दिया गया. इस धरना प्रदर्शन के दौरान माइक्रो फाईनेंस कंपनियों की ओर दिए गए कर्जों का भुगतान सरकार से करने की मांग की गई.
जिले के पीरो प्ररवंड के अगिआंव बाजार में धरना दे रही स्वयं सहायता समूह में शामिल महिलाओं ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रभाव से महिलाओं के रोजगार पर असर पड़ा है. जिससे कर्ज लेने वाली महिलाएं कर्ज का किस्त देने में असमर्थ हैं. इसीलिए सरकार को उसके कर्ज माफ कर देने चाहिए.
ब्याज रहित कर्ज देने की मांग
इसके अलावे महिलाओं ने धरना प्रदर्शन के दौरान महिला संगठन ऐपवा ने स्वंय सहायाता समूह को उसकी क्षमता के अनुसार रोजगार देने की मांग की. साथ ही स्वयं सहायता समूह को ब्याज रहित कर्ज देने और जीविका दीदीओं को कम से कम 15 हजार मासिक मानदेय देने की मांग की.