भोजपुर: जिले के बिहिया प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में गुरुवार को कृषि विभाग की ओर से कृषि जागरूकता महाभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उप प्रमुख शशिभूषण सिंह, देवमोहर यादव, रामशब्द सिंह, कृषि वैज्ञानिक नीलेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. बता दें कि यह कार्यक्रम किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के तौर पर आयोजित किया गया.
फसलों से जुड़ी दी गई जानकारी
कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी ने कृषि विभाग की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लोगों को दी. साथ ही लोगों से इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील भी की. वहीं कृषि वैज्ञानिक नीलेश कुमार ने खरीफ फसलों से जुड़ी जानकारी दी. साथ ही रवि फसल के लिए सिंचाई, बुआई, खरपतवार प्रबन्धन और पौधा संरक्षण के बारे में भी लोगों को बताया. वहीं इस दौरान किसानों ने कृषि विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. किसानों का कहना है कि कृषि विभाग की मनमानी चरम पर है.
इनकी रही मौजूदगी
किसानों का कहना है कि कृषि से जुड़े कार्यक्रम की सही जानकारी किसानों तक नहीं दी जाती है. साथ ही कार्यक्रम से पहले कोई प्रचार-प्रसार नहीं किया जाता है. कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र विक्रम, कृषि समन्वयक अजय पाण्डेय, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, श्रीराम महतो, कृषि समन्वयक अखिलेश कुमार ओझा, पंकज श्रीवास्तव कार्यक्रम में शामिल रहे.