ETV Bharat / state

भोजपुरः ऑक्सीजन की कमी से मरीज की मौत, परिजनों ने अस्पताल को बनाया रण क्षेत्र, खूब बवाल काटा

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 8:55 AM IST

एक मरीज की मौत के बाद आरा सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि डाॅक्टरों की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है.

BHOJPUR
आरा सदर अस्पताल

भोजपुरः आरा के सदर अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर बवाल काटा. शहर के सरकारी अस्पताल में सोमवार की शाम एक मरीज के परिजनों ने जमकर उत्पात मचाया. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आशुतोष के साथ मारपीट और उनके केबिन में तोड़फोड़ की गयी.

आरोप है कि ऑक्सीजन नहीं मिलने से उस मरीज की मौत हो गई. कोरोना संक्रमित मरीज को अचानक ऑक्सीजन की कमी हो गई और डॉक्टर किसी अन्य मरीज को देखने में व्यस्त थे, जिससे मरीज पर उनका ध्यान नहीं गया. इससे उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंः भोजपुर: सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने की तोड़फोड़, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर

क्या है मामला?
सदर अस्पताल में हुए इस हंगामे की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीएम पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और गुस्साए लोगों को किसी तरह शांत कराया. मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में आरा प्रखंड के धनुपरा गांव के रहने वाले एक कोरोना के मरीज को भर्ती कराया गया था, जिसकी तबीयत अचानक ऑक्सीजन की कमी के कारण बिगड़ गई.

बताया जाता है कि डॉक्टर उस समय किसी अन्य मरीज को देखने मे व्यस्त थे. जिससे मरीज की हालत बिगड़ने लगी और थोड़े देर बाद ही मरीज की मौत हो गई. जिससे परिजनों का गुस्सा भड़क गया. स्थिति गंभीर होते देख डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ जैसे-तैसे अपनी जान बचा कर भागते नजर आए. मरीज के परिजनों के इस हंगामे के कारण कुछ देर के लिए आरा सदर अस्पताल रण क्षेत्र में तब्दील हो गया.

अस्पताल में सुरक्षा की मांग
घटना के बाद सदर अस्पताल के सभी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ने सिविल सर्जन के साथ घण्टों बैठक की. जिला अधिकारी रौशन कुशवाहा से बात कर अस्पताल में सुरक्षा की मांग की गयी. डीएम ने तत्काल सदर एसडीएम वैभव श्रीवास्तव को सदर अस्पताल भेज स्थिति को नियंत्रण में करने का आदेश दिया.

देखें वीडियों

घण्टों अस्पताल में खड़े रहे एसडीएम
सदर एसडीएम वैभव श्रीवास्तव ने आरा सदर अस्पताल पहुंच स्थिति को किसी तरह नियंत्रित किया और घण्टों अस्पताल में खड़े रहे. एसडीएम ने ईटीवी भारत के जरिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि अस्पताल के चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ दिन रात लोगों की जान बचाने के लिए तैनात हैं. लेकिन मरीज के परिजन स्थिति को पैनिक बना दे रहे हैं.

लोगों से अपील करते हुए एसडीम ने कहा कि इस भीषण महामारी के बीच मिलजुल कर स्थिति को नियंत्रण में लाना है. भोजपुर जिला प्रसाशन हर एक मरीज के साथ खड़ा है और किसी को भी समस्या नहीं होगी, बशर्ते सभी लोग सदर अस्पताल के चिकित्सकों के साथ सहयोग करें.

एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
वही, डॉक्टरों के साथ मारपीट, दुर्व्यवहार और अस्पताल में तोफोड़ के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वह मृतक का पुत्र बताया जा रहा है. डॉक्टर के साथ मारपीट और अस्पताल में तोफोड़ करने के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है. एसडीएम ने कहा कि गिरफ्तार युवक पर टाउन थाना में केस दर्ज कराया जा रहा है और उसे जेल भेजा जायेगा. डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायगा.

भोजपुरः आरा के सदर अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर बवाल काटा. शहर के सरकारी अस्पताल में सोमवार की शाम एक मरीज के परिजनों ने जमकर उत्पात मचाया. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आशुतोष के साथ मारपीट और उनके केबिन में तोड़फोड़ की गयी.

आरोप है कि ऑक्सीजन नहीं मिलने से उस मरीज की मौत हो गई. कोरोना संक्रमित मरीज को अचानक ऑक्सीजन की कमी हो गई और डॉक्टर किसी अन्य मरीज को देखने में व्यस्त थे, जिससे मरीज पर उनका ध्यान नहीं गया. इससे उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंः भोजपुर: सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने की तोड़फोड़, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर

क्या है मामला?
सदर अस्पताल में हुए इस हंगामे की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीएम पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और गुस्साए लोगों को किसी तरह शांत कराया. मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में आरा प्रखंड के धनुपरा गांव के रहने वाले एक कोरोना के मरीज को भर्ती कराया गया था, जिसकी तबीयत अचानक ऑक्सीजन की कमी के कारण बिगड़ गई.

बताया जाता है कि डॉक्टर उस समय किसी अन्य मरीज को देखने मे व्यस्त थे. जिससे मरीज की हालत बिगड़ने लगी और थोड़े देर बाद ही मरीज की मौत हो गई. जिससे परिजनों का गुस्सा भड़क गया. स्थिति गंभीर होते देख डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ जैसे-तैसे अपनी जान बचा कर भागते नजर आए. मरीज के परिजनों के इस हंगामे के कारण कुछ देर के लिए आरा सदर अस्पताल रण क्षेत्र में तब्दील हो गया.

अस्पताल में सुरक्षा की मांग
घटना के बाद सदर अस्पताल के सभी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ने सिविल सर्जन के साथ घण्टों बैठक की. जिला अधिकारी रौशन कुशवाहा से बात कर अस्पताल में सुरक्षा की मांग की गयी. डीएम ने तत्काल सदर एसडीएम वैभव श्रीवास्तव को सदर अस्पताल भेज स्थिति को नियंत्रण में करने का आदेश दिया.

देखें वीडियों

घण्टों अस्पताल में खड़े रहे एसडीएम
सदर एसडीएम वैभव श्रीवास्तव ने आरा सदर अस्पताल पहुंच स्थिति को किसी तरह नियंत्रित किया और घण्टों अस्पताल में खड़े रहे. एसडीएम ने ईटीवी भारत के जरिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि अस्पताल के चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ दिन रात लोगों की जान बचाने के लिए तैनात हैं. लेकिन मरीज के परिजन स्थिति को पैनिक बना दे रहे हैं.

लोगों से अपील करते हुए एसडीम ने कहा कि इस भीषण महामारी के बीच मिलजुल कर स्थिति को नियंत्रण में लाना है. भोजपुर जिला प्रसाशन हर एक मरीज के साथ खड़ा है और किसी को भी समस्या नहीं होगी, बशर्ते सभी लोग सदर अस्पताल के चिकित्सकों के साथ सहयोग करें.

एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
वही, डॉक्टरों के साथ मारपीट, दुर्व्यवहार और अस्पताल में तोफोड़ के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वह मृतक का पुत्र बताया जा रहा है. डॉक्टर के साथ मारपीट और अस्पताल में तोफोड़ करने के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है. एसडीएम ने कहा कि गिरफ्तार युवक पर टाउन थाना में केस दर्ज कराया जा रहा है और उसे जेल भेजा जायेगा. डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.