भोजपुर:अमृत लाल मीणा ने भोजपुर में अधिकारियों के साथ घंटों बैठक की. उन्होंने मार्च 2021 तक आरा बाईपास अंतर्गत कायमनगर से वामपाली तक एक लेन चालू करने का निर्देश पीएनसी कंपनी को दिया.
अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने की बैठक
इसके साथ ही उन्होंने सकड़ी-नासरीगंज पथ में सकड़ी के पास जहां पर फोरलेन क्रॉस कर रहा है, वहां पर फ्लाईओवर के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया. बीएसआरडीसी को निर्देश दिया गया ताकि बबुरा- डोरीगंज से सकड़ी होते हुए जाने वाले वाहनों की यातायात को सुगम बनाया जा सके.
पथ को पीसीसी कराने का निर्देश
सकड़ी से बबुरा- डोरीगंज जाने वाले रास्ते का बायां लेन भारी वाहनों के आवागमन के कारण क्षतिग्रस्त हो रहा है. उक्त पथ को पीसीसी कराने का निर्देश पुल निर्माण निगम को दिया गया. कोइलवर सोन नदी में बन रहे पुल का दूसरा लेन जून 2021 तक चालू करने का निर्देश सिंगला कंपनी को दिया गया है.