ETV Bharat / state

भोजपुर: अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने की अधिकारियों के साथ घंटों बैठक, दिये कई निर्देश - meeting in bhojpur

बिहार के पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने भोजपुर के कोइलवर प्रखंड कार्यालय में जिला पदाधिकारी भोजपुर, एनएचआई और पुल निगम के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

additional chief secretary in bhojpur
additional chief secretary in bhojpur
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 9:31 PM IST

भोजपुर:अमृत लाल मीणा ने भोजपुर में अधिकारियों के साथ घंटों बैठक की. उन्होंने मार्च 2021 तक आरा बाईपास अंतर्गत कायमनगर से वामपाली तक एक लेन चालू करने का निर्देश पीएनसी कंपनी को दिया.

अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने की बैठक
इसके साथ ही उन्होंने सकड़ी-नासरीगंज पथ में सकड़ी के पास जहां पर फोरलेन क्रॉस कर रहा है, वहां पर फ्लाईओवर के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया. बीएसआरडीसी को निर्देश दिया गया ताकि बबुरा- डोरीगंज से सकड़ी होते हुए जाने वाले वाहनों की यातायात को सुगम बनाया जा सके.

पथ को पीसीसी कराने का निर्देश
सकड़ी से बबुरा- डोरीगंज जाने वाले रास्ते का बायां लेन भारी वाहनों के आवागमन के कारण क्षतिग्रस्त हो रहा है. उक्त पथ को पीसीसी कराने का निर्देश पुल निर्माण निगम को दिया गया. कोइलवर सोन नदी में बन रहे पुल का दूसरा लेन जून 2021 तक चालू करने का निर्देश सिंगला कंपनी को दिया गया है.

भोजपुर:अमृत लाल मीणा ने भोजपुर में अधिकारियों के साथ घंटों बैठक की. उन्होंने मार्च 2021 तक आरा बाईपास अंतर्गत कायमनगर से वामपाली तक एक लेन चालू करने का निर्देश पीएनसी कंपनी को दिया.

अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने की बैठक
इसके साथ ही उन्होंने सकड़ी-नासरीगंज पथ में सकड़ी के पास जहां पर फोरलेन क्रॉस कर रहा है, वहां पर फ्लाईओवर के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया. बीएसआरडीसी को निर्देश दिया गया ताकि बबुरा- डोरीगंज से सकड़ी होते हुए जाने वाले वाहनों की यातायात को सुगम बनाया जा सके.

पथ को पीसीसी कराने का निर्देश
सकड़ी से बबुरा- डोरीगंज जाने वाले रास्ते का बायां लेन भारी वाहनों के आवागमन के कारण क्षतिग्रस्त हो रहा है. उक्त पथ को पीसीसी कराने का निर्देश पुल निर्माण निगम को दिया गया. कोइलवर सोन नदी में बन रहे पुल का दूसरा लेन जून 2021 तक चालू करने का निर्देश सिंगला कंपनी को दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.