भोजपुर: जिले के पीरो में प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं को मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित चावल उपलब्ध कराने में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों पर विभागीय कार्रवाई की गाज गिर सकती है. इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी (मध्याह्न भोजन योजना) ने पत्रांक 612 की ओर से जिले के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि बार-बार निर्देश के बावजूद चावल वितरण और इससे संबंधित एनआइसी की ओर से विकसित मेधासाफ्ट पर रिपोर्ट दर्ज करने में अपेक्षित प्रगति नहीं दिखाई दे रही है.
लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई
डीपीओ ने कहा कि जाहिर है कि संबंधित प्रधानाध्यापक जान बूझकर उक्त निर्देश के अनुपालन में रूचि नहीं ले रहे हैं. उन्होंने उक्त पत्र में चेताया है कि यदि 24 घंटे के अंदर आदेश का अनुपालन नहीं किया जाता है तो बाध्य होकर कोताही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डीपीओ के उक्त पत्र के आलोक में पीरो बीइओ रजनी कुमारी ने पत्रांक 153 दिनांक 17 अगस्त की ओर से प्रखंड के मध्याह्न भोजन के साधन सेवी, बीआरपी, सीआरसीसी और प्रधानाध्यापकों को चावल वितरण और मेधासाफ्ट में रिपोर्ट दर्ज करने के कार्य में प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
24 घंटे के अंदर आदेश का हो पालन
डीपीओ ने प्रधानाध्यापकों से कहा कि यदि 24 घंटे के अंदर आदेश का अनुपालन नहीं किया जाता है. तो बाध्य होकर लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि सरकार की ओर से प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं को मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित चावल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. जिसमें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया.