भोजपुर: जिले में क्राइम का ग्राफ तेजी से ऊपर बढ़ रहा है. हर दिन कहीं मर्डर तो कहीं लूटपाट की घटना सामने आते रहती है. लेकिन मंगलवार को भोजपुर पुलिस को थोड़ी राहत मिली. पुलिस ने लूटकांड में शामिल आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
इस बात की सूचना खुद भोजपुर पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने दी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी पंकज राय के निर्त्तत्व में टीम बनाई गई और उनको गिरफ्तारी की जिम्मेदारी दी गई है.
एक देसी कट्टा बरामद
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तीनों की गिरफ्तारी अलग-अलग थाना क्षेत्र से की गई है. इनके पास से एक देसी कट्टा, तीन कारतूस, 2 लूट की मोटरसाइकिल और एक बैंक पासबुक बरामद किया गया है. तीनों अपराधियों की हिस्ट्री को भी पुलिस खंगाल रही है.