भोजपुर: आरा के बहोरनपुर ओपी पुलिस ने छापेमारी कर दो हथियार और चोरी की सामान के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. मामले में गिरफ्तार अपराधी प्रकाश ठाकुर गौर गांव का निवासी है. पकड़े गए अपराधी के पास से दो कट्टा भी बरामद किया गया है. इसे लेकर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- आरा अंचल कार्यालय के निर्वाचन गोदाम में लगी आग, मतदाता सूची समेत कई दस्तावेज जलकर राख
आपको बताएं कि पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बदमाश पहले से लूट व हत्या के प्रयास समेत आधा दर्जन कांडों में दागी रहा है. छापेमारी का नेतृत्व ओपी प्रभारी सत्येन्द्र कुमार सत्यार्थी कर रहे थे. पुलिस के अनुसार पटना के इन्द्रपुरी से एक युवक की बारात बहोरनपुर ओपी के पहरपुर निवासी जय प्रकाश ओझा के यहां आई हुई थी. इस दौरान दूल्हे की गाड़ी का शीशा तोड़कर 13 हजार कैश समेत महंगा सामान चुरा लिया गया था. जिसे लेकर संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
वहीं पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अपराधी प्रकाश ठाकुर को धर दबोचा है. आरोपी की तलाशी के दौरान दो देसी कट्टा के अलावा चार गोली, दो खोखा बरामद किया गया है, बाद में उसकी निशानदेही पर कमरे से दूल्हा के कार से चुराया गया कैमरा, ब्लेजर, चार्जर, म्यूजिक सिस्टम बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- जीविका से करोड़ों की ठगी: एडवांस के बाद बिना स्किल ट्रेनिंग दिए फरार हो गई हैदराबाद की कंपनी, पटना में FIR दर्ज
दरअसल, पुलिस के अनुसार चोरी के इस मामले में पकड़े गए आरोपी के साथी की भी तलाश है. हालांकि, वह फरार है. चोरी के अलावा बरीसवन इलाके में पकड़े गए आरोपी द्वारा फायरिंग किए जाने की भी बात सामने आ रही है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश के खिलाफ अभी तक छह केस मिले हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP