आरा: बिहार के आरा के स्वर्ण व्यवसायी हरि जी गुप्ता की बदमाशों ने बीते दो नंवबर को अपहरण के बाद हत्या कर दी थी. हत्या का मुख्य आरोपी अमर कुमार पुलिस के गिरफ्त से फरार था. शनिवार को उसने आरा सिविल कोर्ट में सरेंडर (Arrah Gold Trader Murder Accused Surrender In Court) कर दिया. पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
यह भी पढ़ें: अपहरण के तुरंत बाद ही हो गई थी स्वर्ण व्यवसाई की हत्या, पानी में पत्थर के नीचे छिपाया था शव
आरा सिविल कोर्ट में किया आत्मसमर्पण: भोजपुर पुलिस को कई बड़ी सफलता मिली है. स्वर्ण व्यवसायी हरीजी गुप्ता हत्याकांड में पुलिसिया दबीश के कारण वारदात का मुख्य आरोपी अमर कुमार ने आरा सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. बता दें कि बीते दो नवंबर को स्वर्ण व्यवसायी हरि जी गुप्ता को बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. इसके तीन दिन बाद व्यवसायी का शव घर से 60 किलोमीटर दूर शाहपुर थाना क्षेत्र के रानी सागर कनैला फोरलेन डायवर्सन के पास मिला.
अमर कुमार से मृतक का हुआ था विवाद: मृत स्वर्ण व्यवसायी नगर थाना क्षेत्र के महाजन टोली के रहने वाले थे. डॉ हरि पेशे से अधिवक्ता भी थे. पिछले 2 नवंबर की देर शाम स्वर्ण व्यवसाई हरि जी गुप्ता अपने धरहरा स्थित बलुआही मार्केट पर किराया का तगादा करने के लिए गए हुए थे. उसी दरम्यान उनके मार्केट में किराए पर रह रहे दुकानदार अमर कुमार से स्वर्ण व्यवसाई हरि जी गुप्ता का विवाद हुआ था. जहां दोनों लोगों के बीच मारपीट भी हुई थी और उसी दिन से स्वर्ण व्यवसाई गायब थे.
पानी में पत्थर डालकर छिपाया गया था शव: स्वर्ण व्यवसायी के गायब होने के तीन दिन बाद शाहपुर थाना क्षेत्र के रानी सागर कनैला फोरलेन डायवर्सन में उनका शव बरामद किया गया. स्वर्ण व्यवसायी का शव क्षत-विक्षत में मिला था. शव को रानी सागर पुल के नीचे पानी में पत्थर के नीचे दबाकर छिपाया गया था. पुलिस को ये जानकारी तब मिली जब हत्या में प्रयुक्त गाड़ी बरामद हुई. पुलिस ने उसके जीपीएस को खंगाला. इसके बाद मृतक के परिजनों ने डेड बॉडी की पहचान की.
यह भी पढ़ें: भोजपुर के स्वर्ण व्यवसाई की हत्या, घर से 60KM दूर शव बरामद, 2 नवंबर से थे लापता
मुख्या आरोपी को रिमांड पर लेगी पुलिस: इसी मामले में पुलिस मुख्य आरोपी अमर कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. वह काफी दिनों से फरार था. पुलिसिया दवाब के कारण मुख्य आरोपी ने आरा सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. माना जा रहा कि पुलिस आरोपी अमर को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. जिसके बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.