आरा : बिहार के भोजपुर में पुलिस ने एक बच्ची की हत्या मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने 8 वर्ष के बच्ची की हत्या के मामले में बच्ची के पिता को गिरफ्तार कर लिया (Accused father arrested in murder of girl) है और उसके पास से एक पिस्टल और दो गोली भी बरामद किया है. भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने पूरे मामले का खुलासा किया और बताया कि परिवार की लापरवाही के कारण बच्ची की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें- Bhojpur Crime News: 'पूछा- कहां हैं पापा' फिर 8 साल की बच्ची को मार दी गोली, भोजपुर में वारदात
बच्ची की मौत मामले से उठा पर्दा: दरअसल, पूरा मामला यह है कि रोहतास जिले के कुंड गांव के रहने वाले कृष्णा सिंह आरा के नवादा थाना क्षेत्र के भेलाई में मकान बना कर रहते थे. बीते 25 मार्च की देर रात कृष्णा सिंह के 8 वर्ष की बेटी आराध्या की गोली लगने से मौत हो गई थी. उस समय पिता कृष्णा सिंह ने कहा था कि गांव में जमीन का विवाद चल रहा है. उसी विवाद में सुपारी किलर ने उनकी हत्या करने गए थे और घर में वो नहीं थे तो उनकी बेटी को गोली मार दी.
अवैध पिस्टल से लगी थी गोली: घटना के बाद पिता के दिये गए बयान के बाद से पुलिस इस हत्याकांड को शुरू से ही संदेहास्पद मान कर चल रही थी. पुलिस को पिता की गतिविधि पर पूरा शक था. उसी आधार पर पुलिस पिता को आरोपी मान कर चल रही थी और कई बार उससे पूछताछ की. पुलिस ने जब कड़ाई से बच्ची के पिता से पूछताछ की तो उसने हत्या का राज खोला और पूरे मामले की जानकारी दी.
पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार: आरोपी ने बताया कि साल 2019 में उसके भाई की जमीन विवाद में हत्या हुई थी. उसी समय से वो एक अवैध पिस्टल अपनी सुरक्षा के लिए घर में रखते थे. 25 मार्च को घर मे कोई नहीं था और पिस्टल तकिया के नीचे रखा हुआ था. उसी दौरान खेल-खेल में बच्ची ने पिस्टल से फायरिंग कर दी. गोली पंखे पर लगी और वापस टकरा कर बच्ची के छाती में लग गई. जिसके बाद जख्मी हालात में बच्ची को प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया. परिजनों के द्वारा बताया गया कि छत से गिरकर बच्ची जख्मी हुई है. डॉक्टर को संदेह हुआ तो उसने इलाज करने से इंकार कर दिया.
हत्या मामले में भेजा जेल: अंत मे नाजुक हालात में पिता बच्ची को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. अब बच्ची के पिता ने सारी बातें पुलिस के सामने स्पष्ट कर दी है. जिसके बाद घर की तलाशी ली गई तो एक पिस्टल और दो गोली बरामद किया गया है. इस मामले में आरोपी पिता कृष्णा सिंह पर बेटी की हत्या और आर्मस एक्ट के मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.